TEACHERS, BSA, BASIC SHIKSHA : बीएसए ने भेजी दागी शिक्षकों पर कार्रवाई रिपोर्ट, अब उसका परीक्षण हो रहा
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद । बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय ने सभी बीएसए से 15 नवंबर तक फर्जी अभिलेखों के जरिए शिक्षक की नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों पर कार्रवाई करने के बाद उनकी सूची मांगी थी। बीते दस नवंबर तक सिर्फ दस जिलों ने रिपोर्ट भेजी थी। परिषद सचिव ने 15 नवंबर तक अन्य जिलों से अनिवार्य रूप से रिपोर्ट मांगी थी। बताते हैं कि अधिकांश जिलों ने रिपोर्ट भेजी है, अब उसका परीक्षण हो रहा है।
1 Comments
📌 TEACHERS, BSA, BASIC SHIKSHA : बीएसए ने भेजी दागी शिक्षकों पर कार्रवाई रिपोर्ट, अब उसका परीक्षण हो रहा
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/11/teachers-bsa-basic-shiksha.html