SURVEY : सरकारी स्कूलों में परखी गई योग्यता, नेशनल एचीवमेंट सर्वे-2017 के तहत देश भर में हुए इस टेस्ट में कक्षा 3, 5 और 8 के बच्चों ने किया प्रतिभाग
लखनऊ। सरकारी प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल के बच्चों की उपलब्धियों का आंकलन करने के लिए सोमवार को एचीवमेंट टेस्ट आयोजित किया गया।
‘नेशनल एचीवमेंट सर्वे-2017’ के तहत हुए इस टेस्ट में कक्षा 3, 5 और 8 के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों को टेस्ट के लिए ओएमआर शीट दी गई थी, जिस पर उन्हें उत्तर देने थे। डायट के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार सचान ने बताया कि सर्वे में राजधानी के 173 स्कूलों के 3,876 छात्र-छात्रओं के लिए टेस्ट हुआ। कक्षा 3 और 5 के छात्र-छात्रओं का हिन्दी भाषा, गणित और ईवीएस का आंकलन किया गया।
0 Comments