LEAVE, HOLIDAYS, BASIC SHIKSHA : आज बंद रहेंगे परिषदीय स्कूल, वर्ष 2017 की अवकाश तालिका के आधार पर वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस का रहेगा अवकाश
लखनऊ : वीरांगना ऊदा देवी शहीदी दिवस की छुट्टी 16 नवंबर को
लाइव हिन्दुस्तान टीम । बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के साथ ही मान्यता प्राप्त स्कूलों में वीरांगना ऊदा देवी शहीदी दिवस का अवकाश बुधवार 16 नवंबर को रहेगा। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी अवकाश तालिका में यह अवकाश 20 नवंबर को प्रकाशित था जबकि राज्य सरकार की लिस्ट में यह 16 नवंबर को है।
परिषद के संयुक्त सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने मंगलवार को सभी बीएसए को अवकाश की सूचना भेज दी ताकि इस मामले में कोई भ्रम की स्थिति न रहे। नए आदेश के मुताबिक वीरांगना ऊदा देवी शहीदी दिवस का अवकाश बुधवार 16 नवंबर को ही होगा। स्कूल अपने सूचना बोर्ड और स्कूल डायरी में इसकी सूचना दर्ज कर दें कि 20 नवंबर को अवकाश नहीं रहेगा।
0 Comments