GOVERNMENT ORDER, LEAVE : गुरू तेग बहादुर शहीद दिवस पर अवकाश अब 23 नवम्बर 2017 को, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, क्लिक कर देखें ।
गुरू तेग बहादुर शहीद दिवस पर अवकाश अब 23 नवम्बर को
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ
गुरू तेग बहादुर शहीद दिवस पर अवकाश 24 नवम्बर के स्थान पर गुरुवार 23 नवम्बर को रहेगा। इस आशय के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दिए हैं।जारी आदेश के मुताबिक अवकाश की तारीख में बदलाव का फैसला लखनऊ स्थित ऐतिहासिक यहियागंज गुरूद्वारे के प्रत्यावेदन पर विचार करने के बाद लिया गया है। अवकाश का यह फैसला पांच दिनी कार्य सप्ताह वाले कार्यालयों को छोड़ कर सिर्फ छह दिन के कार्य सप्ताह वाले कार्यालयों पर लागू होगा।
0 Comments