DIRECTOR, BASIC SHIKSHA : आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों से घिरे पूर्व शिक्षा निदेशक और सचिव एमएलसी बासुदेव यादव से मांगी प्रापर्टी की जानकारी
इलाहाबाद : आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों से घिरे एमएलसी बासुदेव यादव से विजिलेंस टीम ने उनकी प्रापर्टी का ब्योरा मांगा है। एसपी विजिलेंस ने एमएलसी को फार्म एक से छह भरकर अपनी और अपने परिवार के नाम अर्जित संपत्ति, गहने, गाड़ियों आदि की डिटेल मांगी है। इसके अलावा विजिलेंस टीम बैंक खातों की जानकारी जुटा रही है।
बासुदेव यादव के आय से अधिक संपति अर्जित करने के मामले में विजिलेंस टीम बैंक खातों और प्रापर्टी की डिटेल से जांच की शुरुआत की है। विजिलेंस टीम ने एमएलसी को फार्म भरकर सभी जानकारी देने को कहा है। एलएलसी द्वारा स्वयं दी गई जानकारी के बाद विजिलेंस टीम खुद की पड़ताल से जुटाई गई जानकारी से मिलान करेगी।
एमएलसी व सपा नेता बासुदेव यादव शिक्षा विभाग में इलाहाबाद, वाराणसी समेत तमाम जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। वर्ष 2014 में वह रिटायर्ड हुए। निदेशक और सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद थे। ऐसे में विजिलेंस टीम संबंधित जिलों से भी अर्जित संपत्ति का पता जुटाने के लिए जाने की तैयारी में है। एमएलसी बासुदेव यादव से प्रापर्टी का ब्योरा देने को कहा गया है। फिलहाल उन्होंने फार्म नहीं भरा है। विजिलेंस टीम इलाहाबाद में ही जांच कर रही है। यहां के बाद दूसरे शहरों से जानकारी जुटाई जाएगी।- शैलेश यादव, एसपी विजिलेंस
0 Comments