BASIC SHIKSHA, RESULT, WEBSITE : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज की गलत उत्तरमाला वेबसाइट पर कर दी अपलोड
इलाहाबाद : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा की अपलोड कर दी गलत उत्तरमाला, परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने पांच नवंबर को कराई एनएमएमएस, एनटीएस परीक्षा
🔴 परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने पांच नवंबर को कराई एनएमएमएस, एनटीएस परीक्षा
🔵 वेबसाइट पर संशोधित उत्तरमाला अपलोड करने के बाद 19 नवंबर तक साक्ष्य के साथ मांगी गईं आपत्तियां
ब्यूरो/अमर उजाला, इलाहाबाद । परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएस) एवं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (एनटीएस) प्रथम चयन परीक्षा 2018 की संशोधित उत्तरमाला जारी की है, पहले यह गलत अपलोड हो गई थी। संशोधित उत्तरमाला पर अभ्यर्थियों से 19 नवंबर तक आपत्ति मांगी गई है। आपत्तियां साक्ष्यों के साथ कार्यालय की ई-मेल आईडी पर भेजना होगा।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से एनएमएमएस एवं एनटीएस प्रथम चयन की परीक्षा पांच नवंबर को आयोजित कराई थी। इसके बाद परीक्षा की उत्तरमाला विभागीय वेबसाइट http://www.examregulatoryauthorityup.in पर अपलोड की गई और 11 नवंबर को समाचारपत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशित कराके अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी। अभ्यर्थियों से साक्ष्य सहित आपत्तियां 17 नवंबर तक विभाग की ई-मेल आईडी secretarypnp.up@gmail.com पर भेजने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने 14 नवंबर को संशोधित विज्ञप्ति का प्रकाशन कराया, जिसमें कहा गया कि वेबसाइट पर एनटीएस प्रथम चरण परीक्षा की उत्तरमाला गलत अपलोड हो गई थी, जिससे अब संशोधित उत्तरमाला अपलोड की गई है। अभ्यर्थियों से संशोधित उत्तरमाला पर 17 के बजाए अब 19 नवंबर तक आपत्तियां मांगी गईं हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ.सुत्ता सिंह के मुताबिक बिना साक्ष्य के आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा और इसे ई-मेल से ही स्वीकार किया जाएगा।
0 Comments