WEBSITE, UPTET : टीईटी के प्रवेश पत्र से फोटो, नाम सब गायब, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह का कहना है कि वेबसाइट की समस्या दूर कराई जा रही
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । 15 अक्तूबर को होने जा रही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2017 के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही है। कई अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में तो फोटो, नाम समेत अन्य सभी सूचनाएं गायब हैं।
ऐसे में आवेदकों इस बात को लेकर परेशान हैं कि ऐसे प्रवेश पत्र को लेकर कैसे परीक्षा देने जाएं। देवरिया की रिधि राय (रजिस्ट्रेशन संख्या 2500171428) ने रविवार को जब प्रवेश पत्र डाउनलोड किया तो होश उड़ गए।
उस पर न तो फोटो है और न ही नाम या किस स्तर की परीक्षा में सम्मिलित होगी। वहीं दूसरी ओर वेबसाइट हैंग होने के कारण तमाम अभ्यर्थी अब तक एडमिट कार्ड ही डाउनलोड नहीं कर सके हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह का कहना है कि वेबसाइट की समस्या दूर कराई जा रही है।
0 Comments