logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

UPTET : UPTET 2017 एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UPTET : UPTET 2017 एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

इलाहाबाद, लाइव हिन्दुस्तान टीम । उत्तर प्रदेश के शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य उत्तर प्रदेश एलिजिबिलटी टेस्ट के एडमिट कार्ड आज जारी हो गए है। अभ्यार्थी अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। UP-TET का एग्जाम 15 अक्टूबर को होगा। टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट राज्य सरकार द्वारा आयोजित होगी। इसी टेस्ट के जरिए क्लास फर्स्ट से लेकर 8th तक के टीचर को भर्ती किया जाता है।

*ऐसे करें डाउनलोड*

सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर आपको दो लिंक नजर आएंगे। आपको UPTET के लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही एक नया वेब पेज खुलेगा। एडमिट जारी होने पर UPTET Admit Card 2017 का डाउनलोड लिंक वेबसाइट पर नजर आएगा। उस पर क्लिक करें और फिर रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ जन्मतिथि भरें। जब सभी कॉलम भर लें उसके बाद आखिरी में सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।

 October 06,2017

UPTET Admit Card: आज से डाउनलोड करें UP टीईटी-2017 परीक्षा के प्रवेश पत्र

Fri, 06 Oct 2017 10:35 AM (IST)

इलाहाबाद (जेएनएन)। उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2017 का इम्तिहान प्रदेश के 1580 केंद्रों पर होगा। एनआइसी ने परीक्षा केंद्रों की सूची तय करके परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को भेज दी है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी गुरुवार से अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं।

टीईटी 2017 कराने की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी को दी गई है। उन्होंने तमाम परीक्षा केंद्रों की सूची काफी पहले ही एनआइसी को भेज दी है। अब एनआइसी ने कुल 1580 परीक्षा केंद्र तय कर दिए हैं। उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा 1040 केंद्रों व प्राथमिक स्तर का इम्तिहान 540 केंद्रों पर होगा। शासन ने परीक्षा के दस दिन पहले प्रवेश पत्र देने का निर्देश दिया था।

परीक्षा 15 अक्टूबर को प्रस्तावित हैं। अभ्यर्थी उसे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए इस बार प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर 15 लाख आठ हजार 410 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें से प्राथमिक स्तर के लिए तीन लाख 64 हजार 78 व उच्च प्राथमिक स्तर के लिए छह लाख 45 हजार 269 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।

यह भी पढ़ें: पीसीएस 2017 परीक्षा 24 को, एडमिट कार्ड जारी, केंद्र निर्धारण पर सवाल

जांच के बाद 32 हजार 587 अभ्यर्थियों के फार्म निरस्त हो गए हैं। अब परीक्षा में तीन लाख 49 हजार 192 व छह लाख 27 हजार 568 समेत कुल नौ लाख 76 हजार 760 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे तक तथा उच्च प्राथमिक स्तर की 2.30 से पांच बजे तक होगी। सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।  

Post a Comment

3 Comments

  1. 📌 UPTET : UPTET 2017 एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/10/uptet-uptet-2017.html

    ReplyDelete

  2. IndiaTrends Provide You Latest Top Trending Stories in Hindi & English. Get All Type of News From India Right Now.

    ReplyDelete
  3. such an amazing article . you would love to see my hindi tech site site as well

    ReplyDelete