UPTET, EXAMINATION : यूपीटीईटी में परीक्षा छोड़ने वाले काफी कम, 80 फीसद से अधिक उपस्थिति
इलाहाबाद (जेएनएन)। यूपीटीईटी 2017 यानी उत्तर प्रदेश की शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को प्रदेश के 1634 केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न हुई। उम्मीद के मुताबिक इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति अच्छी रही। कुल पंजीकृत नौ लाख 76 हजार 760 अभ्यर्थियों के सापेक्ष प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 80.50 तथा दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 86.74 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए। पुलिस और प्रशासन की टीमों के सक्रिय रहने की बदौलत कई जिलों में मुन्ना भाई पकड़े गए तो कहीं-कहीं परीक्षा केंद्रों में ही नकलची धरे गए। तमाम केंद्रों पर प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों को शैक्षिक प्रमाण पत्र और बीएड की डिग्री साथ न ले जाने पर परीक्षा से वंचित होना पड़ा।
तस्वीरों में देखें-टीईटी परीक्षा के दौरान हंगामा और मुस्तैदी
यूपीटीईटी 2017 संपन्न कराने वाली संस्था परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उप्र. इलाहाबाद कार्यालय के अनुसार परीक्षा की प्रथम पाली सुबह दस से साढ़े बारह बजे तक प्रदेश के 570 केंद्रों पर संपन्न कराई गई। इस परीक्षा के लिए 349192 परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किए गए थे। जिनमें 80.50 फीसद अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। दोपहर ढाई से पांच बजे तक हुई परीक्षा में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 627568 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किए गए थे जिनमें 86.74 फीसद अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
विभिन्न जनपदों में आई दिक्कतों और कार्रवाई के संबंध में कार्यालय से बताया गया है कि अमरोहा में राजकीय डिग्री कालेज गजरौला में अनुक्रमांक 1310100181 की अभ्यर्थी सर्वेश कुमारी और अनुक्रमांक 1310100377 की परीक्षार्थी नवीता कुमारी ओएमआर शीट की दोनों कापी ले गईं। इसी तरह औरैया जिले के वैदिक इंटर कालेज दिबियापुर केंद्र में अनुक्रमांक 2010403208 का अभ्यर्थी जितेंद्र कुमार, ओएमआर शीट की दोनों कापी अपने साथ ले गया। राजकीय बालिका इंटर कालेज हुसैना बाद में अनुक्रमांक 2910201131 का अभ्यर्थी दीपक सिंह भी ओएमआर शीट की दोनों कापी अपने साथ ले गया।
कई केंद्रों पर साल्वर, इलेक्ट्रानिक डिवाइस
परीक्षा में किसी भी तरह से पास होने की होड़ में अभ्यर्थियों ने कमाल भी खूब किया। कई जगह मूल अभ्यर्थियों ने परीक्षा में खुद शामिल न होकर साल्वर बैठाए तो कहीं-कहीं इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ अभ्यर्थी पकड़े गये। प्रशासन के साथ ही एटीएफ की टीमों ने भी परीक्षा की सुचिता भंग करने वालों पर नकेल कसते हुए कई लोगों को धर दबोचा।
प्राथमिक स्तर कार्रवाई
प्राथमिक स्तर में कार्रवाई वालों में जिला बागपत के जैन इंटर कालेज खेकड़ा केंद्र में एसटीएफ की सूचना पर अनुक्रमांक 2310301850 के अभ्यर्थी राघव प्रताप सिंह के स्थान पर सहनवाज को परीक्षा देते पकड़ा गया। इसके अलावा अनुक्रमांक 2310100806 के अभ्यर्थी संजीव कुमार के स्थान पर विनय कुमार को परीक्षा देते पकड़ा गया। इन दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई। बागपत जिले के ही जनता वैदिक इंटर कालेज बड़ौत में अनुक्रमांक 2310100091 के अभ्यर्थी आनंद राठी के स्थान पर रवींद्र कुमार को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गई।जिला इलाहाबाद के ईश्वर शरण इंटर कालेज में एसटीएफ ने अनुक्रमांक 351212086 की अभ्यर्थी ममता यादव के स्थान पर खुशबू यादव को परीक्षा देते हुए धर दबोचा। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गई। राजकीय बालिका इंटर कालेज में अनक्रमांक 3510201310 के अभ्यर्थी जालिम सिंह के स्थान पर अशोक कुमार यादव को परीक्षा देते पकड़ा गया। जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई। डीएवी इंटर कालेज में अनुक्रमांक 3511710237 पर भी मूल अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरा व्यक्ति परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। जिला भदोही में काशी नरेश महाविद्यालय ज्ञानपुर केंद्र में अनुक्रमांक 4810200901 की अभ्यर्थी प्रमिला दुबे के पास इलेक्ट्रानिक डिवाइस चिप बरामद हुई। लखनऊ के राजकीय बालिका इंटर कालेज सिंगारनगर में पूनम सिंह के स्थान पर अर्पिता पांडेय को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।
उच्च प्राथमिक स्तर कार्रवाई
उच्च प्राथमिक स्तर में कार्रवाई वालों में जिला सहारनपुर इंडस्ट्रियल मुस्लिम गल्र्स इंटर कालेज केंद्र में एसटीएफ ने अभ्यर्थी प्रवीण कुमार के स्थान पर संदीप कुमार को धर दबोचा। जिला गौतमबुद्ध नगर में एक अभ्यर्थी मोबाइल फोन के साथ परीक्षा केंद्र में पकड़ा गया। जिला आजमगढ़ के श्री दुर्गाजी स्नात्कोत्तर महाविद्यालय चंडेश्वर में एसडीएम ने एक अभ्यर्थी को नकल करते रंगे हाथ पकड़ लिया।
Tags: # Allahabad , # Low dropout , # UPTET ,
2 Comments
📌 UPTET, EXAMINATION : यूपीटीईटी में परीक्षा छोड़ने वाले काफी कम, 80 फीसद से अधिक उपस्थिति
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/10/uptet-examination-80.html
📌 UPTET, EXAMINATION : यूपीटीईटी में परीक्षा छोड़ने वाले काफी कम, 80 फीसद से अधिक उपस्थिति
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/10/uptet-examination-80.html