TRAINEE TEACHERS, STRIKE : प्रशिक्षु शिक्षकों का अनशन जारी, प्राथमिक विद्यालयों में मौलिक नियुक्ति की मांग कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों का अनशन खत्म कराने की प्रशासनिक कोशिश गुरुवार को असफल साबित हुई।
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्राथमिक विद्यालयों में मौलिक नियुक्ति की मांग कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों का अनशन खत्म कराने की प्रशासनिक कोशिश गुरुवार को असफल साबित हुई। 16 दिन से अनवरत आंदोलन कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों ने मांग पूरी न होने पर इसे बेमियादी कर दिया है, वहीं उनसे वार्ता करने गईं सिटी मजिस्ट्रेट शिवानी सिंह को लौटना पड़ा। 1अनशन पर बैठे सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के सामने रामसजीवन विश्वकर्मा, भोजराज सिंह, चंद्रसेन, नाहर सिंह, अश्वनी कुमार का कहना है कि प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 के तहत वर्ष 2016 में चयनित प्रशिक्षु शिक्षक अपना छह माह का सैद्धांतिक एवं क्रियात्मक प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जुलाई में आयोजित लिखित परीक्षा पास करने के साथ मौलिक नियुक्ति के लिए आवश्यक सारी अर्हताएं पूरी कर चुके हैं, फिर भी मौलिक नियुक्ति का शासनादेश जारी नहीं हो रहा है। इनके समर्थन में कई जिलों से प्रशिक्षु शिक्षकों के आने का क्रम शुरू हो गया है।
1 Comments
📌 TRAINEE TEACHERS, STRIKE : प्रशिक्षु शिक्षकों का अनशन जारी, प्राथमिक विद्यालयों में मौलिक नियुक्ति की मांग कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों का अनशन खत्म कराने की प्रशासनिक कोशिश गुरुवार को असफल साबित हुई।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/10/trainee-teachers-strike_6.html