लखनऊ : अब प्राइमरी स्तर पर भी होंगी खेल की प्रतियोगिताएं, खेलकूद के लिए पहली किश्त के रूप में 55 लाख रुपये जारी कर दिए गए
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ, राज्य मुख्यालय। बच्चों के लिए सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि खेलकूद भी जरूरी है। खेलकूद से न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी दुरुस्त रहता है। इसी मंशा के साथ सरकारी प्राइमरी स्कूलों में खेलकूद के लिए 55 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। इस धनराशि का इस्तेमाल संकुल, ब्लॉक संसाधन केन्द्र, जनपदीय व मंडल स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन में किया जाएगा। बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इस धनराशि का इस्तेमाल सिर्फ खेलकूद के लिए किया जाएगा।
इससे पहले भी निदेशालय स्तर से सरकारी स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। फुटबॉल, कबड्डी या ऐसे खेलों को रोज स्कूल में खिलाया जाएगा जिनमें ज्यादा लागत न लगती हो। इन खेलों के लिए शारीरिक शिक्षा के लिए नियुक्त शिक्षकों की मदद भी ली जा सकती है।
अभी तक माध्यमिक स्तर पर तो खेलों को बढ़ावा दिया जाता है और राज्य स्तर तक की रैलियां होती हैं। लेकिन प्राइमरी स्तर पर खेल के नाम पर बस रस्म अदायगी होती है। अब विभाग की मंशा है कि खेलकूद में बच्चों की रुचि पैदा की जाए और इसकी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएं। सरकारी स्कूलों में खेल के लिए मैदान तो हैं लेकिन संसाधनों के अभाव में बच्चे खेलकूद नहीं पाते। खेलकूद के लिए पहली किश्त के रूप में 55 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं।
0 Comments