logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SHIKSHAMITRA, UPTET : शिक्षामित्रों ने TET परीक्षा को बताया धोखा, एक महीने में ही प्रक्रिया पूरी करने पर उठाए सवाल

SHIKSHAMITRA, UPTET : शिक्षामित्रों ने TET परीक्षा को बताया धोखा, एक महीने में ही प्रक्रिया पूरी करने पर उठाए सवाल

ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ । शिक्षा मित्रों के संगठनों ने रविवार को आयोजित हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षा मित्रों के साथ धोखा करार दिया है। उनका आरोप है कि सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

रविवार को आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने कहा कि सरकार ने बहुत जल्दबाजी में टीईटी का कार्यक्रम घोषित किया और एक माह के अंदर ही आवेदन आदि की प्रक्रिया पूर्ण कर परीक्षा करा दी।

जबकि, इसके पूर्व प्रत्येक जिले में विकास खंड स्तर पर शिक्षा मित्रों के लिए टीईटी की तैयारी के लिए विशेष कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए थे।
उन्होंने सरकार से टीईटी को केवल पात्रता मानते हुए लिखित परीक्षा न कराकर शैक्षिक गुणांक में भारांक देकर जल्द सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की। इस मौके पर उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments