logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SHIKSHAMITRA, MANDEYA : शिक्षामित्रों का मानदेय कल तक करें भुगतान, बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने बीएसए को भेजा कड़ा, धनराशि जारी होने के बाद भी हो रही हीलाहवाली, आपूर्ति का विवरण नहीं भेज रहे बेसिक शिक्षा अधिकारी

SHIKSHAMITRA, MANDEYA : शिक्षामित्रों का मानदेय कल तक करें भुगतान, बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने बीएसए को भेजा कड़ा, धनराशि जारी होने के बाद भी हो रही हीलाहवाली, आपूर्ति का विवरण नहीं भेज रहे बेसिक शिक्षा अधिकारी

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद । दीपावली के मौके पर शिक्षामित्रों को मानदेय का भुगतान नहीं हो सका है। इससे दीपपर्व की खुशियां मनाने में वह मायूस से दिखे। इस पर शासन व बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा ने नाराजगी जताई है। सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिया गया है कि भुगतान की कार्यवाही हर हाल में 25 अक्टूबर तक पूरी की जाए। इससे परिषद मुख्यालय को भी अवगत कराने को कहा गया है। साथ ही हीलाहवाली पर कठोर कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया गया है।

शीर्ष कोर्ट के पर प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद से समायोजन रद होने वाले शिक्षामित्रों का मानदेय प्रदेश सरकार ने बढ़ाकर दस हजार रुपये प्रतिमाह किया है। सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय ने दीपावली के पहले ही सभी जिलों को मानदेय का बजट भी जारी कर दिया था और पर्व से पहले भुगतान के थे, इसके बाद भी शिक्षामित्रों को मानदेय नहीं मिला। इससे शिक्षामित्रों में आक्रोश भी व्याप्त रहा।

इस प्रकरण के उछलने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सिन्हा ने इसे संज्ञान में लिया। इसके तहत उन्होंने सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर कड़ी नाराजगी जताई है। इसमें कहा गया है कि शासन ने भी इस कार्य में देरी पर अप्रसन्नता जताई है। बीएसए को दिया गया है कि हर हाल में 25 अक्टूबर तक सभी शिक्षामित्रों का मानदेय भुगतान कर दिया जाए। इसमें देरी होने पर कार्रवाई होगी।’

>>बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने बीएसए को भेजा कड़ा ’

>>धनराशि जारी होने के बाद भी हो रही हीलाहवाली

आपूर्ति का विवरण नहीं भेज रहे बेसिक शिक्षा अधिकारी

परिषदीय स्कूलों में बच्चों को स्कूल बैग, जूता व मोजा की आपूर्ति व वितरण की सूचना हर दिन सुबह 11 बजे तक शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय में हर जिले से मांगी गई है, लेकिन अधिकांश बीएसए यह रिपोर्ट नहीं भेज रहे हैं। इस पर सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी को नए सिरे से जारी किया गया है। इसके तहत कहा गया है कि वह सूचनाएं समय पर भेजें, क्योंकि शासन स्तर पर इसकी मॉनीटरिंग में विलंब हो रहा है।

टीईटी 2017 की आपत्तियां लेने की समय सीमा हुई खत्म

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2017 की उत्तरकुंजी पर आपत्तियां लेने की मियाद सोमवार शाम छह बजे पूरी हो गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सूत्रों की मानें तो बड़ी संख्या में ई-मेल पर आपत्तियां मिली हैं। उनकी अधिकृत संख्या जल्द ही घोषित की जाएगी। इसके बाद संशोधित उत्तरकुंजी जारी होगी। टीईटी का परीक्षा परिणाम इस बार 30 नवंबर को घोषित होने की उम्मीद है।

Post a Comment

0 Comments