logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SCHOOL, MANTRI : पांच हजार प्राथमिक विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई और ऑनलाइन होगी शिक्षकों की उपस्थिति - राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल

SCHOOL, MANTRI : पांच हजार प्राथमिक विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई और ऑनलाइन होगी शिक्षकों की उपस्थिति - राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल

राज्य ब्यूरो लखनऊ : प्रदेश के पांच हजार प्राथमिक विद्यालयों में अब अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी। अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के प्रति छात्रों के रुझान को देखते हुए यह विचार किया गया है। हर ब्लाक के पांच विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित किया जाएगा। उसके साथ ही बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए कई कदम उठाए जाएंगे। बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने शनिवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी। छह के माह की विभागीय उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत इस साल परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ी है। एक सवाल पर उन्होंने बताया कि निजी विद्यालयों में इस साल 27 हजार गरीब बच्चों को प्रवेश दिलाया गया है।

ऑनलाइन होगी शिक्षकों की उपस्थिति : राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने बताया कि दैनिक अनुश्रवण प्रणाली के तहत विद्यालयों से रोज मध्याह्न् भोजन योजना की जानकारी ली जा रही है। शिक्षकों और छात्र-छात्रओं की उपस्थिति को भी इससे जोड़ने की योजना है।

कुपोषण दूर करने को अधिकारी गोद लेंगे गांव : बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने बताया कि सरकार कुपोषण मुक्त गांवों को मॉडल विलेज के रूप में प्रस्तुत करेगी। इसके लिए जनपद स्तरीय अधिकारी दो-दो गांव गोद लेंगे। वह विभागों से समन्वय स्थापित कर गांव को कुपोषण मुक्त बनाएंगे।

Post a Comment

0 Comments