logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SCHOOL INSPECTION : परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था सुधारेंगे अफसर, एससीईआरटी के निदेशक ने जारी किया आदेश, अफसर हर माह करेंगे दो जिलों का निरीक्षण

SCHOOL INSPECTION : परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था सुधारेंगे अफसर, एससीईआरटी के निदेशक ने जारी किया आदेश, अफसर हर माह करेंगे दो जिलों का निरीक्षण

🔴 सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से लेकर संयुक्त उप शिक्षा निदेशक तक की तय की गई जिम्मेदारी

🔴 एससीईआरटी के निदेशक ने जारी किया आदेश, अफसर हर माह करेंगे दो जिलों का निरीक्षण

ब्यूरो/अमर उजाला, इलाहाबाद । सरकार ने प्रदेश भर के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गुणवत्तापरक शिक्षा एवं विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के अफसरों को दी है। अफसर प्रतिमाह हर जिले का निरीक्षण कर शिक्षण कार्यक्रमों एवं अन्य शैक्षिक गतिविधियों का अनुश्रवण करेंगे और विद्यालय की गुणवत्ता के साथ शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। इसके लिए 39 अफसरों की जिम्मेदारी तय की गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

परिषदीय विद्यालयों की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए मूलभूत सुविधाओं की स्थापना, शिक्षकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था, छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाएं सुनिश्चित हैं, लेकिन प्रदेश के अधिकांश विद्यालयों में गुणवत्तापरक शिक्षा एवं विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास अपेक्षा के मुताबिक नहीं हो रहा है। सरकार ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है, सो विद्यालयों के निरीक्षण की योजना बनाई गई। इसकी शुरुआत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जनपदों में संचालित शिक्षक शिक्षा कार्यक्रमों एवं अन्य शैक्षिक गतिविधियों की निगरानी से होगी। शिक्षा महकमे के अफसर जिलों का दौरा करके इसका हाल देखेेंगे। निदेशक डॉ.सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने इसके लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा से लेकर संयुक्त उप शिक्षा निदेशक (एससीईआरटी) तक कुल 39 अफसरों की जिलेवार जिम्मेदारी तय की है। ये अफसर हर माह दो-दो जिलों का दौरा करेंगे।

निरीक्षण के मुख्य बिंदु

डायट का निरीक्षण-डायट प्रपत्र के अनुसार
विद्यालयों का निरीक्षण शिक्षा निदेशक (बेसिक) से निर्धारित प्रपत्र के अनुसार
न्यायालय में चल रहे वादों में शपथ पत्र दाखिल किए जाने तथा पैरवी की स्थिति
बीटीसी 2014, 2015 में प्रशिक्षण एवं बीटीसी 2017 में प्रवेश की स्थिति
डायट की ओर से ब्लाक संसाधन केंद्रों पर संचालित प्रशिक्षण की स्थिति
जनसूचना पंजिका/निस्तारण की स्थिति
प्रशिक्षु शिक्षक चयन की स्थिति
विभिन्न आयोगों से संबंधित प्रकरण
शिक्षक-शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना के अनुसार स्वीकृत कार्य
मुख्यमंत्री संदर्भ, आश्वासन, आईजीआरएस से संबंधित प्रकरण

Post a Comment

0 Comments