logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PROMOTION : परिषदीय विद्यालय के सहायक अध्यापकों की होगी पदोन्नति, 31 अगस्त तक विद्यालय में तीन वर्ष या उससे अधिक समय पूरा कर चुके अध्यापकों को मिलेगा लाभ

PROMOTION : परिषदीय विद्यालय के सहायक अध्यापकों की होगी पदोन्नति, 31 अगस्त तक विद्यालय में तीन वर्ष या उससे अधिक समय पूरा कर चुके अध्यापकों को मिलेगा लाभ

अमर उजाला, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों को जल्द पदोन्नति का तोहफा मिल सकता है। इसके लिए सहायक अध्यापकों की वरिष्ठता सूची तैयार की जा रही है। पदोन्नति का लाभ 31 अगस्त 2017 तक विद्यालय में तीन वर्ष या उससे अधिक समय पूरा कर चुके सहायक अध्यापकों को मिलेगा।

शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी इन दिनों प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों की वरिष्ठता सूची तैयार करा रहे हैं। इसके तहत विद्यालयों में नियुक्त एवं कार्यरत अध्यापक, जिनकी सेवा 31 अगस्त 2017 को तीन वर्ष पूरी हो गई है, उनके नाम सूची में शामिल किए जा रहे हैं। किसी अध्यापक के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई चल रही है तो सूची में उसका भी उल्लेख करना है। सूची तैयारी कर जल्द निदेशालय को भेजी जाएगी। इसके बाद पदोन्नति पर निर्णय होगा।

Post a Comment

0 Comments