logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

NAVODAYA, ONLINE APPLICATION: नवोदय विद्यालय कक्षा-6 प्रवेश परीक्षा 2018-19 ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

NAVODAYA, ONLINE APPLICATION: नवोदय विद्यालय कक्षा-6 प्रवेश परीक्षा 2018-19 ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
--------------------------------------------

देश के 660  नवोदय विद्यालयों के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है --

आवदेन के लिये आवशयक निर्देश जरूर पढे --👇

~👉 बच्चों की उम्र- 01 .05. 2005 के बाद व 30. 04. 2009 से पूर्व जन्मे बच्चे  , जो इस वर्ष (सत्र 2017-18) कक्षा-5 में अध्यनरत है । आवेदन कर सकते हैं ।

~👉 ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम तिथि - 25 नवम्बर 2017
-👉- परीक्षा के लिये "admit card" 22 दिसंबर 2017 (शुक्रवार) से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है ।

~👉 परिणाम की घोषणा माह अप्रैल 2018 के प्रथम सप्ताह में की जायेगी ।

~👉 वेबसाइट पर आवेदन करे- www.nvshg.org

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी :-👉
----------------------------------
👉 75% सीटे ग्रमीण क्षेत्र में अध्यनरत बच्चों के लिये आरक्षित है ।
👉चयन के बाद आवश्यक दस्तावेज - मूल निवासी, जाति        प्रमाण पत्र ,जन्म प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्र प्रमाणपत्र व अध्ययनरत प्रमाण पत्र ।
👉कक्षा -6में प्रवेश हेतु कॉमन सर्विस सेन्टर के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे ।
👉प्रत्येक प्रखंड में एक ऐसे सेन्टर चिन्हित किये जायेंगे ताकि ग्रामीण के छात्र-छात्राओं को परेशानी कम हो ।
👉जिला मुख्यल में एक ही केन्द्र होंगे ,
👉चयन परीक्षा दिनांक 10 फरवरी 2018  जिला मुख्यालय में  होगी ।

(अधिक से अधिक शेयर करे , आपके अपने क्षेत्र में अधिकतम बच्चों से ऑनलाइन फॉर्म भरवाने में मदद करे । )

ग्रामीण भारत के बच्चों के लिये स्वर्णिम अवसर

Post a Comment

0 Comments