MOBILE, TEACHING : परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट फोन बनेगा पढ़ाई का जरिया, शिक्षकों को स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगा शिक्षाप्रद ई-कंटेंट, मोबाइल एप पर होगा शैक्षिक वीडियो का संग्रह
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : पढ़ाई के क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के लिए परिषदीय स्कूलों के बच्चों को तैयार करने के लिए अब तकरीबन हर हाथ में पहुंच चुके स्मार्टफोन को जरिया बनाने की तैयारी है। कक्षा शिक्षण में तकनीक का प्रयोग बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय अब शिक्षकों के स्मार्टफोन के जरिये बच्चों को गुणवत्तापूर्ण, शिक्षाप्रद ई-कंटेंट मुहैया कराने की कवायद में जुटा है।
परिषदीय स्कूलों में विभिन्न विषयों के लिए कक्षावार पाठ्यक्रम निर्धारित है, लेकिन इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे प्राय: गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। लिहाजा निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की तरह उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल का लाभ नहीं मिल पाता है। इस कमी को दूर करने के साथ परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अब स्मार्टफोन को माध्यम बनाने का इरादा है। बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने बताया कि हम शिक्षकों को उनके स्मार्टफोन पर पठन-पाठन की सामग्री ई-कंटेंट के रूप में लगातार मुहैया कराएंगे। इसके लिए एक मोबाइल एप तैयार कराया जा रहा है जिस पर शिक्षा से जुड़े बहुत सारे वीडियो का संग्रह होगा। इन वीडियो को शिक्षक कक्षावार और विषयवार डाउनलोड कर देख सकते हैं और उनका इस्तेमाल बच्चों को पढ़ाने में कर सकते हैं। इसके पीछे सोच यह है कि बच्चों को पढ़ाने के तौर-तरीकों के बहाने शिक्षक भी खुद को बदलें। हालांकि इस मोबाइल एप का लाभ वे शिक्षक ही उठा पाएंगे जिनके पास स्मार्टफोन है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने हाल ही में नई दिल्ली स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी (सीआइईटी) के साथ कार्यशाला आयोजित की थी जिसमें यह विचार उभर कर सामने आया था। इस मुहिम के लिए सीआइईटी ई-कंटेंट मुहैया कराएगा।
शिक्षकों को स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगा शिक्षाप्रद ई-कंटेंट
मोबाइल एप पर होगा शैक्षिक वीडियो का संग्रह
मोबाइल एप से कर सकेंगे बच्चों का मूल्यांकन : बेसिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि कक्षावार बच्चों के सीखने-समझने के स्तर का मूल्यांकन करने के लिए भी मोबाइल एप तैयार कराया जा रहा है जिसे जल्दी लांच किया जाएगा। इस मोबाइल एप को शिक्षक कक्षावार और विषयवार डाउनलोड कर बच्चों के पास जाकर स्मार्टफोन के माध्यम से उनका मूल्यांकन कर सकते हैं।
1 Comments
📌 MOBILE, TEACHING : परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट फोन बनेगा पढ़ाई का जरिया, शिक्षकों को स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगा शिक्षाप्रद ई-कंटेंट, मोबाइल एप पर होगा शैक्षिक वीडियो का संग्रह
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/10/mobile-teaching.html