logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

MANDEYA, SHIKSHAMITRA : शिक्षामित्रों के मानदेय का बजट जारी, समायोजन रद्द होने के बाद शिक्षामित्र के तौर पर पढ़ा रहे शिक्ष मित्रों को अगस्त-सितम्बर का मानदेय जल्द मिलेगा, यहीं क्लिक कर आदेश देखें ।

MANDEYA, SHIKSHAMITRA : शिक्षामित्रों के मानदेय का बजट जारी, समायोजन रद्द होने के बाद शिक्षामित्र के तौर पर पढ़ा रहे शिक्ष मित्रों को अगस्त-सितम्बर का मानदेय जल्द मिलेगा, यहीं क्लिक कर आदेश देखें ।

हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । समायोजन रद्द होने के बाद शिक्षामित्र के तौर पर पढ़ा रहे शिक्ष मित्रों को अगस्त-सितम्बर का मानदेय जल्द मिलेगा। सर्व शिक्षा अभियान ने शिक्षामित्रों के लिए 10 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से मानदेय की धनराशि जारी कर दी है।

📌 MANDEYA, SHIKSHAMITRA, GOVERNMENT ORDER : शिक्षामित्र मानदेय की धनराशि ₹ - 10000/- प्रतिमाह की दर से तीन माह (अगस्त, सितम्बर और अक्टूबर 2017 तक) का मानदेय प्रेषण के सम्बन्ध में, साथ ही क्लिक कर जनपदवार आवंटित धनराशि की सूची भी देखें ।

एक अगस्त से सभी शिक्षामित्रों यानी लगभग 1.70 लाख शिक्षामित्रों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। गैर समायोजित शिक्षामित्रों के लिए भी अतिरिक्त धनराशि जारी की गई है। प्राइमरी स्कूलों में 26,504 शिक्षामित्र गैर समायोजित थे। अभी तक इन्हें 3500 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाता था। दिसम्बर तक का बजट इसी दर के मुताबिक जारी किया गया था। लिहाजा बची हुई धनराशि भी जिलों को भेज दी गई है। शिक्षामित्रों की वास्तविक उपस्थिति के हिसाब से ही मानदेय का भुगतान करने के निर्देश हैं।

🔴 असमायोजित शिक्षामित्रों को भी यूपी सरकार का तोहफा, दिया जाएगा 10 हजार मानदेय

ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ । असमायोजित शिक्षामित्रों के लिए खुशखबरी। सरकार ने उन्हें भी 10 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय भुगतान का आदेश जारी कर दिया। सर्व शिक्षा अभियान की अपर परियोजना निदेशक ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिया। दीपावली के ठीक पहले बढ़े मानदेय का आदेश जारी होने से इन शिक्षामित्रों में खुशी की लहर है।
सर्वोच्च अदालत से सहायक अध्यापक पद से समायोजन रद्द होने के बाद सरकार ने तकरीबन 1.37 लाख शिक्षामित्रों का मानदेय 10 हजार रुपये करने का निर्णय लिया। इस संबंध में आदेश पूर्व में जारी हो चुका है। इन शिक्षामित्रों को एक अगस्त से अगले 11 माह तक मानदेय का भुगतान होगा। इसके बाद से ही प्रदेश भर में शेष बचे 26504 शिक्षामित्र भी मानदेय बढ़ने का इंतजार कर रहे थे। इन शिक्षामित्रों को अभी तक 3500 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिल रहा था।

सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक डॉ.वेदपति मिश्र के निर्देश पर अपर परियोजना निदेशक राजकुमारी वर्मा ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। उन्होंने आदेश दिया है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी मानदेय का भुगतान शिक्षामित्रों की वास्तविक उपस्थिति के आधार पर करेंगे। शिक्षामित्रों को अगस्त, सितंबर एवं अक्तूबर का मानदेय 10 हजार रुपये की दर से किया जाएगा।

*शिक्षामित्रों ने की सीधी भर्ती की मांग*

पिछले दिनों टीईटी उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सहायक अध्यापक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा से उन्हें मुक्त रखते हुए ग्रेडिंग से ही भर्ती करने की मांग की।

शिक्षा मित्रों ने सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर मुख्यमंत्री से कहा कि टीईटी उत्तीर्ण करने के बाद सहायक अध्यापक भर्ती के लिए अन्य कोई लिखित परीक्षा कराने का कोई औचित्य नहीं है, इसलिए ग्रेडिंग से ही भर्ती की जाए।

इसके साथ ही, दीपावली से पहले मानदेय का भुगतान कराने, पूर्व में समायोजित 1.37 लाख शिक्षा मित्रों को 1 जनवरी-2016 से 31 जुलाई-2017 तक सातवें वेतनमान अवशेष का नकद भुगतान कराने और 15 अक्तूबर को होने वाली टीईटी का परिणाम जल्द जारी कर सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर नवंबर में ही भर्ती निकालने की मांग की गई।
कैबिनेट ने पहले ही ‌लिखित परीक्षा के लिए दे दी मंजूरी*

गौरतलब है कि यूपी कैबिनेट ने प्रदेश में 1.37 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में बदलाव से जुड़े प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे दी। जिससे अब शिक्षकों की भर्ती लिखित परीक्षा से ही होगी।

इसमें वही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे जिन्होंने टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की होगी। यही व्यवस्था शिक्षामित्रों के लिए भी होगी। अर्थात शिक्षामित्रों को शिक्षक बनने के लिए अब टीईटी पास करने के साथ ही लिखित परीक्षा भी पास करनी होगी।

सरकार ने इस पर बयान देते हुए कहा ‌था कि यूपी बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली पुनरीक्षित प्राक्लन एवं उच्च विशिष्टियों का अनुमोदन किया गया है। अब शिक्षक चयन का मापदंड लिखित परीक्षा होगी।

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्राप्तांक प्रतिशत का 60 प्रतिशत अंक उनके गुणांक के साथ जोड़ा जाएगा। 40 नंबर का शैक्षिक गुणांक होगा। इस तरह लिखित परीक्षा के प्राप्तांक प्रतिशत के 60 प्रतिशत व शैक्षिक गुणांक से मेरिट बनेगी।
परीक्षा में बैठने के लिए टीईटी पास होना अनिवार्य

*लिखित परीक्षा में वही अभ्यर्थी बैठ पाएंगे जो स्नातक प्रशिक्षित होंगे और जिन्होंने टीईटी पास की होगी।*

यूपी सरकार के अनुसार, सुप्रीमकोर्ट के आदेश के अनुसार शिक्षामित्रों को पूरा लाभ दिया जाएगा। इसके तहत 2.5 अंक भारांक प्रत्येक पूर्ण शिक्षण वर्ष के अनुभव के आधार पर मिलेगा। लेकिन यह भारांक अधिकतम 25 अंक का होगा। बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने बताया कि शिक्षामित्रों को वेटेज 2.5 अंक प्रतिवर्ष अनुभव के आधार मिलेगा।

लेकिन यदि वेटेज 30 नंबर तक होता है तो भी अधिकतम वेटेज 25 नंबर का ही मिलेगा। उन्होंने बताया कि शिक्षामित्रों को 60 वर्ष की अधिकतम उम्र सीमा का लाभ पहले से ही तय है। इसका लाभ उन्हें मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments