logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

EXAMINETION : UPTET में नकल की शिकायत पर पूरे केंद्र का रिजल्ट रद्द होगा

EXAMINETION : UPTET में नकल की शिकायत पर पूरे केंद्र का रिजल्ट रद्द होगा

लाइव हिन्दुस्तान टीम , इलाहाबाद ।रविवार को दो पालियों में होने जा रही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2017 में नकल रोकने के लिए सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं। यदि किसी परीक्षा केंद्र पर नकल या अनुशासनहीनता की शिकायत पायी जाती है तो उस पूरे परीक्षा केंद्र का परिणाम रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही उस केंद्र पर सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी भविष्य में आयोजित होने वाली किसी भी टीईटी में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह का कहना है कि नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए शासन-प्रशासन प्रतिबद्ध है। किसी प्रकार की अनुशासनहीनता पर कड़ी कार्रवाई होगी। प्रदेशभर के 1634 केंद्रों पर पहली पाली में 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक और 2.30 से 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में क्रमश: 349192 व 627568 कुल 976760 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

Post a Comment

0 Comments