logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

EXAMINETION, UPTET : यूपी टीईटी की परीक्षा देने जा रहे हैं,आज हम आपके लिये यूपी-टीईटी यानी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़ी कुछ अहम खबर आये है लेकर ।

EXAMINETION, UPTET : यूपी टीईटी की परीक्षा देने जा रहे हैं,आज हम आपके लिये यूपी-टीईटी यानी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़ी कुछ अहम खबर आये है लेकर

आज हम आपके लिये यूपी-टीईटी यानी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़ी कुछ अहम खबर लेकर आये है। 15 अक्तूबर को होने जा रही इस परीक्षा में रिकार्ड परीक्षार्थी तो शामिल हो ही रहे हैं। परीक्षा केन्द्रों की संख्या भी नये रिकार्ड पर जा चुकी है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने पूरे प्रदेश में 1634 परीक्षा केन्द्र बनाये हैं। अगर इस बार आप परीक्षा में बैठ रहे हैं। तो इस खबर को जरूर पढ़े।

फोटोयुक्त उपस्थिति पत्रक पर दस्तखत और पहचान टीईटी परीक्षा केंद्र पर अभ्यार्थी की सही पहचान के लिये भी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का फोटोयुक्त उपस्थिति पत्रक मौजूद होगा। इसी पत्रक की फोटो से अभ्यार्थी के चेहरे और प्रवेश पत्र का मिलान होगा। यहीं अभ्यार्थी के दस्तखत भी जांचे जायेंगे। जबकि अभ्यार्थी की उपस्थित भी यहीं दर्ज होगी।परीक्षा नियामक कार्यालय से 14 अक्तूबर को ही प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट के साथ इस पत्रक को भेजा जायेगा।

सबसे ठफ कंपटीशन इलाहाबाद में

इस बार टीईटी के लिये यूपी में सबसे अधिक कंपटीशन वाला शहर इलाहाबाद है। इसकी वजह है। यहां पर परीक्षार्थियों की संख्या। इस बार इलाहाबाद में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा देने के लिए 31740 अभ्यार्थी हैं। संख्या के हिसाब से यह पूरे प्रदेश में सर्वाधिक है। इनकी परीक्षा जिले के 58 परीक्षा केंद्रों पर होगी।

वहीं प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 16121 अभ्यार्थी हैं। इनके लिये 28 परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई है ।

बाकी शहरों का जाने हाल

उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा 1- आगरा
अभ्यर्थियों की संख्या - 18512
कुल परीक्षा केंद्र - 42 2- वाराणसी
अभ्यर्थियों की संख्या - 21998
कुल परीक्षा केंद्र - 35 3- लखनऊ
अभ्यर्थियों की संख्या - 20764
कुल परीक्षा केंद्र - 38 4 - कानपुर
अभ्यर्थियों की संख्या - 20886
कुल परीक्षा केंद्र - 37 5 - मेरठ
अभ्यर्थियों की संख्या - 19455
कुल परीक्षा केंद्र - 36 6 - गोरखपुर
अभ्यर्थियों की संख्या - 19967
कुल परीक्षा केंद्र - 27

कुल अभ्यार्थी

टीईटी की पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे तक होगी। इसमें कुल 349192 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे।

जबकि दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा 2.30 से 5 बजे तक होगी। इसमें 627568 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कुल 976760 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 EXAMINETION, UPTET : यूपी टीईटी की परीक्षा देने जा रहे हैं,आज हम आपके लिये यूपी-टीईटी यानी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़ी कुछ अहम खबर आये है लेकर ।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/10/examinetion-uptet.html

    ReplyDelete