COURT : शिक्षकों की संविदा भर्ती के खिलाफ न्यायालय जाएंगे प्रतियोगी, सरकार को दी चेतावनी, प्रतियोगी छात्रों से आज चयन बोर्ड पहुंचने की अपील
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद। शिक्षकों को संविदा पर रखने का निर्णय वापस न हुआ तो प्रतियोगी छात्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। बृहस्पतिवार को युवा मंच की कार्यालय में हुई बैठक में कहा गया कि जिस तरह जीआईसी में प्रतिनियुक्ति के मामले में न्यायालय ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उसी तरह माध्यमिक विद्यालयों में रिटायर्ड शिक्षकों को संविदा पर रखे जाने की प्रक्रिया पर न्यायालय से रोक लगवाई जाएगी।
बैठक में मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि आयोगों में फंसे 10 लाख से अधिक प्रतियोगियों के भविष्य के साथ सरकार को आंखमिचौली बंद करना होगा। बैठक में प्रतियोगी छात्रों से 27 अक्तूबर के चयन बोर्ड कार्यालय पर शुरू होेने वाले अनशन में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की गई। इसमें संयोजक रितेश तिवारी, अरविंद मौर्या, राहुल सिंह, कुलदीप यादव, कंचन सिंह, उमाशंकर सिंह, रामबाबू, अर्चना मौर्या, संजू, स्नेहा, पूनम, काजल, शकुंतला, किरण वर्मा, शैलजा, शिप्रा, मीनाक्षी, ममता, अनुपम आदि मौजूद थे।
0 Comments