logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

CHILD PROTECTION, SUPREME COURT : बच्चों की सुरक्षा संबंधी याचिका पर सुनवाई आज, केंद्र सरकार को स्कूली बच्चों की सुरक्षा से संबंधित नीति लागू करने का निर्देश देने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा

CHILD PROTECTION, SUPREME COURT : बच्चों की सुरक्षा संबंधी याचिका पर सुनवाई आज, केंद्र सरकार को स्कूली बच्चों की सुरक्षा से संबंधित नीति लागू करने का निर्देश देने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा

नई दिल्ली, प्रेट्र : केंद्र सरकार को स्कूली बच्चों की सुरक्षा से संबंधित नीति लागू करने का निर्देश देने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा। मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने 2014 में यह नीति जारी की थी। यह नीति स्कूलों बच्चों की सुरक्षा से संबंधित है।

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्र, जस्टिस एएम खानवीलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ के सामने गुरुवार को याचिका का उल्लेख किया गया। पीठ ने कहा कि इस मुद्दे पर कई और याचिकाएं लंबित हैं। इसके बाद पीठ ने शुक्रवार को सुनवाई तय कर दी। याचिका का उल्लेख करने वाले अधिवक्ता समर विजय सिंह से पीठ ने कहा, ‘आप शुक्रवार को अदालत में रहेंगे।’

नोएडा निवासी अमित ओझा ने दायर की गई याचिका में कहा है कि नौ अक्टूबर 2014 को जारी किए गए दिशानिर्देश में स्कूल की प्रणाली में सुरक्षात्मक तंत्र और प्रक्रिया को शामिल करने का सुझाव दिया गया है। इसके साथ ही दुर्घटना की स्थिति में राहत और सुधार रणनीति को भी रखने का सुझाव दिया गया है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 CHILD PROTECTION, SUPREME COURT : बच्चों की सुरक्षा संबंधी याचिका पर सुनवाई आज, केंद्र सरकार को स्कूली बच्चों की सुरक्षा से संबंधित नीति लागू करने का निर्देश देने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा

    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/10/child-protection-supreme-court.html

    ReplyDelete