logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BTC RESULT : बीटीसी प्रथम सेमेस्टर में 10 हजार फेल

BTC RESULT : बीटीसी प्रथम सेमेस्टर में 10 हजार फेल

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बीटीसी 2015 के प्रथम सेमेस्टर में 10 हजार से अधिक प्रशिक्षु फेल हो गए हैं। बुधवार को जारी हुए परीक्षा परिणाम ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान समेत सभी निजी कालेजों में चल रहे पठन-पाठन की कलई खोल दी है। इसके पहले टीईटी 2016 का रिजल्ट आने पर भी इन संस्थानों की पढ़ाई पर सवाल उठे थे, लेकिन कोई सुधार नहीं हो सका है।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने द्विवर्षीय पाठ्यक्रम बीटीसी 2015 प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए 79503 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, उनमें से 79264 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। एक परीक्षार्थी अनुचित साधन के साथ पकड़ा गया, 239 अभ्यर्थी परीक्षा से गैरहाजिर रहे और 885 का रिजल्ट अपूर्ण है।

सचिव ने बताया कि परीक्षा में 10864 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं और 67514 उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इसी तरह से बीटीसी सेवारत मृतक आश्रित के चतुर्थ सेमेस्टर का भी रिजल्ट जारी किया है।

*बीटीसी प्रथम सेमेस्टर में 10 हजार फेल*

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बीटीसी 2015 के प्रथम सेमेस्टर में 10 हजार से अधिक प्रशिक्षु फेल हो गए हैं। बुधवार को जारी हुए परीक्षा परिणाम ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान समेत सभी निजी कालेजों में चल रहे पठन-पाठन की कलई खोल दी है। इसके पहले टीईटी 2016 का रिजल्ट आने पर भी इन संस्थानों की पढ़ाई पर सवाल उठे थे, लेकिन कोई सुधार नहीं हो सका है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने द्विवर्षीय पाठ्यक्रम बीटीसी 2015 प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए 79503 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, उनमें से 79264 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। एक परीक्षार्थी अनुचित साधन के साथ पकड़ा गया, 239 अभ्यर्थी परीक्षा से गैरहाजिर रहे और 885 का रिजल्ट अपूर्ण है। सचिव ने बताया कि परीक्षा में 10864 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं और 67514 उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इसी तरह से बीटीसी सेवारत मृतक आश्रित के चतुर्थ सेमेस्टर का भी रिजल्ट जारी किया है।

Post a Comment

0 Comments