logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ANGANBADI : राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने समेत अन्य मांग को लेकर राजधानी की सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की काम बंद-कलम बंद हड़ताल सोमवार को स्थगित हो गई

ANGANBADI : राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने समेत अन्य मांग को लेकर राजधानी की सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की काम बंद-कलम बंद हड़ताल सोमवार को स्थगित हो गई

हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने समेत अन्य मांग को लेकर राजधानी की सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की काम बंद-कलम बंद हड़ताल सोमवार को स्थगित हो गई। यह निर्णय मुख्य सचिव अनीता श्रीमेसराम से हुई संगठन के पदाधिकारियों की वार्ता के बाद लिया गया। आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका ऐसोसिएशन की जिलाध्यक्ष इंदु वर्मा ने बताया कि कुछ बिन्दुओं पर सहमति बनी है। यदि जल्द ही मांग पूरी नहीं हुई तो एक बार फिर से आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

इंदु वर्मा ने बताया कि संगठन की प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि मौर्या और महामंत्री प्रभावती की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात मुख्य सचिव से हुई। वार्ता में उन्होंने धरने के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के ऊपर की गई विभागीय और पुलिसिया कार्रवाई को वापस लेने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही योग्यता एवं वरीयता के आधार पर आंगनबाड़ियों का मुख्य सेविका पद पर पदोन्नति देने, बकाए मानदेय का भुगतान करने सहित अन्य कई बिन्दुओं को जल्द पूरा करने की सहमति दी है। उन्होंने बताया कि 18 सितम्बर से मांगों के समर्थन में उनका काम बंद-कलम बंद हड़ताल चल रहा था, जिसे स्थगित कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments