ALLAHABAD HIGHCOURT, EXAMINETION : परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक भर्ती हेतु लिखित परीक्षा को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई खबर के साथ आर्डर ।
🔴 हाईकोर्ट इलाहाबाद परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक भर्ती हेतु लिखित परीक्षा को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई का आर्डर ।
शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा को हाईकोर्ट में चुनौती
विधि संवाददाता, इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती की प्रस्तावित लिखित परीक्षा को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है, जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार करते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी की है। कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि याचिका लंबित रहने का यह आशय नहीं होगा कि कोर्ट ने इस मामले में कोई अंतरिम आदेश दिया है।
यह आदेश न्यायमूर्ति सुनीत कुमार ने शिक्षामित्र अनिल कुमार वर्मा व दिनेश कुमार की याचिका पर दिया है। याची के अधिवक्ता ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि बीते 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को शिक्षामित्रों का समायोजन रद करने के बाद शिक्षामित्र के रूप में ही बनाए रखने का विवेकाधिकार दिया है। राज्य सरकार ने टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को भी लिखित परीक्षा कराकर सहायक अध्यापक नियुक्त करने का आदेश जारी किया है। सरकार ने परीक्षा कराने का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना बताया है। अधिवक्ता ने शिक्षामित्रों की दलील दी कि शिक्षकों की लिखित परीक्षा शीर्ष कोर्ट के आदेश के अनुपालन को शून्य करने वाली है। शिक्षामित्र विशेष वर्ग से आते हैं इसलिए उन पर भर्ती की शर्ते थोपी नहीं जा सकती।
यदि परीक्षा करानी ही है तो उसमें गैर शिक्षामित्र को शामिल न किया जाए, बल्कि उनके ही वर्ग में कराई जाए। शीर्ष कोर्ट के निर्णय में लिखित परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं था, हालांकि शासन को चयन प्रक्रिया निर्धारित करने और सेवा नियमावली में संशोधन का पूरा अधिकार है। कोर्ट में कहा गया कि शीर्ष कोर्ट ने विशेष तथ्य व परिस्थितियों को देखकर ही शिक्षामित्रों को आयु में छूट, भारांक व आगामी दो भर्तियों में अवसर देने को कहा है। शिक्षामित्रों को मूल पद पर वापसी का मामला शासन के विवेक पर छोड़ दिया था। कहा गया कि शासन एक ओर शीर्ष कोर्ट का अनुपालन करने की बात कर रहा है, वहीं दूसरी ओर लिखित परीक्षा कराकर आदेश को व्यर्थ कर रहा है।
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 19
Case :- WRIT - A No. - 49684 of 2017
Petitioner :- Anil Kumar Verma And Another
Respondent :- State Of U.P. And 4 Others
Counsel for Petitioner :- Satish,Gyanendra Srivastava
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Bhanu Pratap Singh,Rashmi Tripathi
Hon'ble Suneet Kumar,J.
Sri Rashmi Tripathi has put in appearance on behalf of the fifth respondent.�
Admit.
*Issue notice.*
*Pendency of the petition shall not mean that any interim order is granted in the matter.*
Order Date :- 27.10.2017
S.Prakash
0 Comments