ADMISSION, BTC, DELED : अब भी डीएलएड (बीटीसी) में नहीं लिया प्रवेश तो सीट मान ली जाएगी खाली, द्वितीय चरण में काफी अभ्यर्थियों ने नहीं लिया प्रवेश, 14 अक्टूबर के बाद नहीं मिलेगा मौका ।
अब न लिया प्रवेश तो रिक्त मानी जाएगी सीट
अमर उजाला, इलाहाबाद । डीएलएड फेज-टू में निर्धारित शुल्क जमा करने के बावजूद काफी अभ्यर्थियों ने नहीं लिया था प्रवेश
अभ्यर्थियों के अनुरोध पर ही मिला मौका, 14 तक हर हाल में लेना होगा आवंटित संस्थानों में प्रवेश
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने डीएलएड प्रशिक्षण के लिए संस्थानों में अब तक प्रवेश न लेने वालों को अंतिम मौका दिया है। यह मौका उन अभ्यर्थियों को मिला है, जिन्होंने फेज-टू में दो हजार रुपये फीस जमा करने के बावजूद आवंटित संस्था में प्रवेश नहीं लिया। ऐसे अभ्यर्थियों को 14 अक्तूबर तक प्रवेश लेने का मौका दिया गया है। प्राधिकारी सचिव ने साफ कर दिया है कि इस अवधि में प्रवेश न लेने पर आवंटित सीट को रिक्त मान लिया जाएगा।
फेज-टू में अभ्यर्थियों के लिए प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए अंतिम तिथि 11 अक्तूबर निर्धारित की गई थी, क्योंकि डीएलएड संस्थानों में बृहस्पतिवार से प्रशिक्षण भी प्रारंभ हो गया। अंतिम तिथि तक फेज-टू के काफी अभ्यर्थियों ने निर्धारित शुल्क दो हजार रुपये जमा कर दिए लेकिन आवंटित संस्थानों में प्रवेश लेने नहीं पहुंचे। उन्हीं अभ्यर्थियों ने बाद में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ.सुत्ता सिंह से मिलकर प्रवेश की तिथि बढ़ाने की मांग की थी सो सचिव ने उन्हें 12 से 14 अक्तूबर तक का मौका दिया है। इसके अवधि में प्रवेश लेने वालों को अब मौका नहीं मिलेगा।
0 Comments