UPPSS : माण्डलिक संगठन मंत्री श्रीधर मिश्रा ने कहा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एक मान्य संगठन है जिसके प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र शर्मा जी है और जनपद महराजगंज के जिला अध्यक्ष श्री हाजी मुहम्मद यासीन और जिला मंत्री श्री केशवमणि त्रिपाठी जी है सूच्य है सम्प्रति ब्लाक ईकाईयों का कोई भी चुनाव/अधिवेशन कराया नहीं जा रहा इस कारण जनपद महराजगंज के समस्त शिक्षक न हो शामिल ।
UPPSS, BSA, ORDER : सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वैध अवैध संगठन की रार को उजागर करता व विभाग द्वारा मान्य संघ के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर श्री दिनेश चंद्र शर्मा जी की मान्यता को पुष्ट करता बीएसए देवरिया को जारी पत्र के सम्बन्ध में, साथ ही जनपद बागपत व एटा और UPPSS की कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी/सदस्यों को डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा किया गया प्रमाणित आदेश भी क्लिक कर देखें ।
महराजगंज : डीएम के पास पहुंचा प्राथमिक शिक्षक संघ के असली-नकली का मामला, जिलामंत्री केशवमणि त्रिपाठी के अनुसार संगठन के पत्र पर डीएम ने बीएसए को मामले का संज्ञान लेकर जांच करने और सम्बन्धित रिपोर्ट प्रेषित करने का दिया निर्देश, संगठन के असली-नकली खेल से जुड़े विषय यहीं क्लिक कर देखें ।
🙏 विचारणीय अपील 🙏
आप सभी सम्मानित शिक्षक बन्धुओं एवं शिक्षिका बहनों सभी को अवगत कराना चाहता हूं कि कुछ लोगों द्वारा जनपद महराजगंज के ब्लॉक क्षेत्रों में एक अलग बैनर के तले समाचार पत्रों के माध्यम से ब्लॉक क्षेत्रों में चुनाव हेतु तिथि निर्धारित की गई है जहां तक आप की और मेरी जानकारी है उत्तर प्रदेश में मात्र एक ही बैनर है वो है उत्तर प्रदेशीय प्राथिमक शिक्षक संघ (UPPSS) जो सरकार द्वारा रजिस्टर्ड है जिसके मुखिया माननीय दिनेश चन्द्र शर्मा जी (प्रदेश अध्यक्ष) हैं अभी इस संगठन के तरफ से चुनाव नहीं हो रहा है बल्कि चुनाव कराने हेतु तैयारी चल रही है जहां तक सम्भावना है कि बहुत जल्द ही प्रदेशीय संगठन के आदेश पर जिला संगठन द्वारा ब्लॉकवॉर तिथि घोषित की जाएगी ।
*साथियों ये लोकतंत्र का पर्व है इसमें सभी लोगों की भागीदारी होनी चाहिए इसलिए बहुत जल्द सभी लोगों को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का सदस्य बनाया जाएगा और इस लोकतंत्र के पर्व में सभी साथियों को समान अवसर मिलेगा । समय आने पर सभी के लिए अवसर उपलब्ध रहेंगे जिसे हमारे शिक्षक साथी चाहेंगे वही जनपद/ब्लॉक का नेतृत्व करेगा क्योंकि नेतृत्वकर्ता बनाने का सम्पूर्ण शक्ति हमारे शिक्षक साथियों में ही निहित है हम लोगों को आपस में मिलकर जनपदों/ब्लॉक की समस्याओं एव शिक्षकों की भलाई की दिशा में कार्य करना चाहिए हम लोगों को अलग-अलग धाराओं में न बंट कर एक ही मुख्यधारा में मिलकर सम्पूर्ण उर्जा के साथ कार्य करना चाहिए जो भी निहित स्वार्थ से ऊपर उठकर शिक्षकों के हीतों को लेकर अच्छा कार्य करेगा निश्चित ही शिक्षक उसे ही अपना नेतृत्व करने की क्षमता प्रदान कर देंगे ।*
साथ ही चुनाव के समय ये भी सोचना है कि बहुत सोच समझ कर किसी को नेतृत्व देना है नहीं तो नुकसान शिक्षक समाज का ही होगा जहां तक मेरा अनुभव है यही कोई पिछले 15 सालों का है कोई जमीन पर काम करना नहीं चाह रहा है केवल और केवल पद चाहिए इसलिए किसी को नेतृत्व देने के पहले सभी शिक्षकों को बहुत ही सघन परीक्षण के बाद ही पद देना होगा अगर लोग सही दिशा में कार्य करते तो जब हर ब्लॉक क्षेत्रों में बहुत से संगठन है और कार्य करते तो क्यों शिक्षक की समस्याएं बनी हुई हैं यही समझ में नही आता कि जब हम लोग शिक्षकों की भलाई के लिए संगठन बनाते हैं लेकिन कार्य नही कर पाते है तो फिर खींचातानी क्यों? आज मेरे ब्लॉक में वेतन, एरियर, इनकम टैक्स ऑडिट से जुड़े विषयों पर संज्ञान लेकर उचित निर्णयों के साथ ऐसे तमाम कार्यों को कौन सा संघ कर रहा है ये आप लोग भलीभांति जानते/परिचित हैं मेरे हिसाब से अलग से रास्ता बनाने की जरूरत नही हैं ।
उसी रास्ते में मिल कर कार्य करने की जरूरत है हां यह मानना है कि इधर कुछ बिन्दुवत कमियां आई हैं इसके लिए मेरे हिसाब से हम सबको मिल कर उसे दूर करने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है अलग रास्ते बनाने से उसका समाधान नहीं होगा बल्कि विघटन के वजह से समस्याएं बढ़ती जायेंगी हम सभी को उसी में रहकर उसकी सकारात्मक आलोचना अर्थात् समालोचना कर उसका समाधान ढूँढना होगा क्योंकि हम लोग शोध जैसे विषय परिस्थितियों बस बन गए है, यानी जो समस्या उत्पन्न हुई है उसका समाधान भी हम लोगों को मिलकर ही ढूँढना होगा ।
अन्त में आप सभी से कहना चाहता हूं कि जनपद/ब्लाकों के समस्त शिक्षक साथियों को व हम सभी के लिए यह समय चिन्तन का विषय है क्योंकि एक शिक्षक ही प्राचीन समय में राजवंशों का मार्गदर्शक रहा था जो शिक्षक आधुनिक काल में शासन के नीति निर्धारण में अपनी प्रमुख भूमिका रखता था, वो आज भी समाज का प्रबुध्द स्तम्भ है और रहेगा परन्तु नीजि स्वार्थ, पद की लोलुपता और अपना वर्चश्व स्थापित करने के लिए शिक्षकों को विभिन्न बैनर के तले विभाजित कर चौतरफा शोषण का शिकार बना रहें हैं जिस कारण से विषयगत समस्याओं के निदान कराने की हम सबका हनक समाप्त सा होता जा रहा है इस कारण समय रहते हम सभी को विचार करते हुए चेतना ही होगा ।
🚩 *जय शिक्षक जय भारत* 🚩
*🙏🙏निवेदक🙏🙏*
*श्री धनप्रकाश त्रिपाठी(अध्यक्ष)*
*श्री हरिश्चन्द्र चौधरी(मन्त्री)*
*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लक्ष्मीपुर,*
*जनपद - महराजगंज*
1 Comments
📌 UPPSS : माण्डलिक संगठन मंत्री श्रीधर मिश्रा ने कहा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एक मान्य संगठन है जिसके प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर श्री दिनेश चंद्र शर्मा जी है और जनपद महराजगंज के जिला अध्यक्ष श्री हाजी मुहम्मद यासीन और जिला मंत्री श्री केशवमणि त्रिपाठी जी है सूच्य है सम्प्रति ब्लाक ईकाईयों का कोई भी चुनाव/अधिवेशन कराया नहीं जा रहा इस कारण जनपद महराजगंज के समस्त शिक्षक न हो शामिल ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/09/uppss.html