SPORT, SCHOOL : प्राइमरी स्कूलों के बच्चे खेलेंगे फुटबॉल
प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय अब सरकारी प्राइमरी स्कूलों में रोजाना कोई न कोई खेल जरूर खेला जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि इसकी शुरुआत शिक्षक दिवस पर पांच सितम्बर से की जाए। शिक्षक दिवस पर सभी स्कूलों में फुटबॉल खेल कर इसकी विधिवत शुरुआत होगी। इस आयोजन को ‘खेलो फुटबॉल का नाम दिया गया है। इसकी मॉनिटरिंग भी निदेशालय से की जाएगी। सभी जिलों को फोटो व रिपोर्ट निदेशालय भेजनी होगी। श्री सिंह ने बताया कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है। इससे न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। उनमें प्रतियोगिता के साथ-साथ आपसी सहयोग, सामंजस्य व टीम भावना का भी विकास होता है। इसलिए सभी स्कूलों और ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर रोजाना खेलों का आयोजन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी बीएसए व बीईओ भी इसमें शामिल होंगे। इसके लिए जिला क्रीडा अधिकारी से भी सहयोग लिया जा सकता है। वहीं ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर स्थित प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में खेलकूद की व्यवस्था की जाए ताकि बच्चे वहां रोज फुटबॉल खेल सकें। बेसिक शिक्षा निदेशक ने जानकारी दी है कि इसके पीछे मंशा है कि बच्चे खेलकूद के माध्यम से कई चीजें सीख सकें। हम ऐसी व्यवस्था करेंगे कि बच्चे यदि शाम को स्कूल कैंपस में खेलना चाहें तो भी खेल सकें। इसके लिए कम लागत वाले खेलों को हम प्रोत्साहित करेंगे। शुरुआत फुटबॉल से की जा रही है।
0 Comments