logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ONLINE APPLICATION, UPTET, BTC, RESULT : टीईटी 2017 में दस लाख से अधिक का शुल्क जमा, अभ्यर्थी 13 सितंबर तक ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन, बीटीसी 2013 बैच के प्रशिक्षुओं का रिजल्ट आज

ONLINE APPLICATION, UPTET, BTC, RESULT : टीईटी 2017 में दस लाख से अधिक का शुल्क जमा, अभ्यर्थी 13 सितंबर तक ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन, बीटीसी 2013 बैच के प्रशिक्षुओं का रिजल्ट आज

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी 2017 के लिए करीब दस लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन शुल्क जमा किया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को बैंक से अंतिम सूचना मंगलवार को उपलब्ध होगी। अभ्यर्थी 13 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

टीईटी 2017 में वैसे पंजीकरण 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने कराया है, लेकिन जिन अभ्यर्थियों का शुल्क के साथ आवेदन होगा, उन्हीं की दावेदारी अंतिम मानी जाएगी।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को मिली सूचना के अनुसार करीब दस लाख अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा किया है, बैंक की ओर से अधिकृत सूचना मंगलवार को दी जाएगी। इसके बाद 13 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन होंगे और फिर 15 से 19 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी संशोधन कर सकेंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने बताया कि इसका 15 अक्टूबर को प्रदेश के कई जिलों में कराया जाना है, उसकी भी तैयारियां तेजी से की जा रही हैं।

बीटीसी 2013 बैच के प्रशिक्षुओं का रिजल्ट आज

राब्यू, इलाहाबाद : बीटीसी 2013 बैच के प्रशिक्षुओं ने बीते दिनों परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय का घेराव करके चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट जल्द घोषित कराने की मांग की थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने परिणाम 10 सितंबर तक घोषित करने का वादा किया था। यह परिणाम मंगलवार सुबह जारी होने के आसार हैं। असल में इस परीक्षा के अभ्यर्थी दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की प्राथमिक शिक्षक भर्ती में दावेदारी करना चाहते हैं वहां 15 सितंबर अंतिम तारीख है। साथ ही आगे दिसंबर में शिक्षक भर्ती में दावेदारी से भी यह अभ्यर्थी चूक सकते थे। 2013 बैच के प्रशिक्षुओं के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा बीते छह से आठ जुलाई के बीच हुई थी। सचिव डा. सिंह ने बताया कि टीईटी व डीएलएड की मेरिट के कारण परिणाम अपलोड करने में कुछ देर हुई है। यह रिजल्ट मंगलवार को जारी होने की उम्मीद है।

Post a Comment

0 Comments