INTERVIEW : समूह-ख, ग और घ के पदों पर इंटरव्यू खत्म करने की अधिसूचना जारी
विशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालय प्रदेश सरकार ने समूह-ख (अराजपत्रित), समूह-ग और समूह-घ श्रेणी के पदों पर इंटरव्यू खत्म करने की अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी है। अब इन पदों पर भर्ती केवल लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर की जाएगी। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। लेकिन जिन पदों के विज्ञापन पहले ही निकल चुके हैं,उनकी चयन प्रक्रिया पहले की व्यवस्था के आधार पर ही पूरी की जाएगी। यूपी अवर स्तरीय पदों पर सीधी भर्ती (साक्षात्कार बंद किया जाना) नियमावली-2017 की अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक दीपक त्रिवेदी द्वारा जारी अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी। यह नियमावली सीधी भर्ती के पदों पर लागू होगी। यह नियमावली किसी अन्य नियमावली व आदेशों में दी गई प्रतिकूल बात होते हुए भी प्रभावी होगी। अवर स्तरीय पदों का मतलब समूह-ख (अराजपत्रित), समूह-ग और समूह-घ श्रेणी के चिन्हित पदों से है। इन पदों पर भर्ती अब केवल लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर की जाएगी। जिन पदों पर भर्ती केवल इंटरव्यू से होती है, उन पदों पर भर्ती अब केवल लिखित परीक्षा के अंकों की मेरिट के आधार पर होगी। जिन पदों पर भर्ती लिखित और इंटरव्यू दोनों के आधार पर होती थी, उन पदों पर भी भर्ती केवल लिखित परीक्षा के आधार पर होगी और इंटरव्यू के नंबर लिखित परीक्षा के नंबरों में मर्ज कर दिए जाएंगे।
0 Comments