logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

CHILD PROTECTION, CHILDREN : बच्चों को यौन शोषण से बचाव के तरीके बतायेगी "कोमल", विद्यालयों में दिखाई जाएगी आधे घंटे की एनीमेशन फिल्म

CHILD PROTECTION CHILDREN :  बच्चों को यौन शोषण से बचाव के तरीके बतायेगी "कोमल", विद्यालयों में दिखाई जाएगी आधे घंटे की एनीमेशन फिल्म   
लोकेश प्रताप सिंह ’ पीलीभीत । घर व स्कूल में लगातार बढ़ रही बाल यौन शोषण की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रलय ने अब बच्चों में जागरूकता लाने का नया तरीका अपनाया है। योजना के तहत विद्यालयों में बच्चों को आधे घंटे की एमीनेशन फिल्म कोमल दिखाई जाएगी। इसमें बच्चों को यौन शोषण के प्रतिकार और अच्छे-बुरे की परख समझायी जाएगी। ताकि अज्ञानता वश बच्चे यौन शोषण का शिकार न हो सके। 1भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रलय की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाल यौन शोषण में सबसे ज्यादा ऐसे लोग ही लिप्त पाए जा रहे हैं, जो बच्चे के पारिवारिक करीबी या पहचान वाले होते हैं। जो बच्चों को तमाम लालच देकर उनका यौन शोषण करते हैं। वहीं, अज्ञानता वश बच्चे उनकी बुरी नीयत को समझ ही नहीं पाते हैं। इसलिए मंत्रलय ने कोमल फिल्म जरिये बच्चों को जागरूक करने की योजना बनाई है।बाल यौन शोषण के मामलों में हुए सर्वे में यह तथ्य सामने आया है कि ऐसी हरकतें करने वाले प्राय: बच्चों के करीबी या पहचान वाले ही होते हैं। बच्चों को जागरूक बनाने के लिए मंत्रलय ने यह एमीनेशन फिल्म तैयार करवाई है, इससे बच्चे आसानी से सजग हो सकें और किसी भी गंदी हरकत का प्रतिकार कर सकें। यह फिल्म सभी विद्यालयों को उपलब्ध कराई जा रही है।
-मेनका संजय गांधी, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री, भारत सरकार

Post a Comment

0 Comments