BOOKS : अंग्रेजी वर्णमाला क्रम की गलती में प्रकाशक पर पेनाल्टी, विभाग नहीं वापस लेगा किताबें, शिक्षकों को संशोधन कर पढ़ाने का निर्देश
जासं, इलाहाबाद : परिषदीय विद्यालयों में चलाई जा रही कक्षा एक की पाठ्यपुस्तक ‘कलरव’ में अंग्रेजी वर्णमाला का क्रम गलत हो जाने पर प्रकाशक पर पेनाल्टी लगाई जाएगी, किताबें बदली नहीं जाएंगी। यह बात निदेशक बेसिक शिक्षा डॉ. सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने कही है।
निश्शुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 तथा उत्तर प्रदेश राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2013 के तहत प्राथमिक कक्षाओं के पाठ्यक्रम का पुनरीक्षण व विकास किया गया है। इसी के तहत कक्षा एक की पाठ्यपुस्तक कलरव प्रदेशभर के प्राथमिक विद्यालयों में बांटी गई है। जनपद भर के प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर नेशनल प्रिंटर्स ने 1,49, 748 पाठ्यपुस्तकों का प्रकाशन किया है, जो कि शिक्षा सत्र 2017-2018 के लिए है। इसमें अंग्रेजी वर्णमाला का क्रम गलत प्रकाशित है। आइ, जे, के, एल के बाद क्यू, आर, एस, टी लिखा है, जबकि एम, एन, ओ, पी होना चाहिए।
शिक्षा निदेशक बेसिक डॉ. सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह का मामले पर कहना है कि वर्णमाला का क्रम गलत हुआ है। इससे किसी छात्र का भविष्य खराब नहीं होगा। शिक्षक उसे सही पढ़ाएंगे। पब्लिशर के खिलाफ पेनाल्टी लगाने का आदेश दिया गया है। किताब विद्यालयों में बांटी जा चुकी है अब इसे वापस लेना संभव नहीं है। इसके संशोधन का पत्र सभी खंड शिक्षाधिकारियों को जारी किया जा रहा है। शिक्षक बच्चों को वही पढ़ाएंगे, जो सही है।
0 Comments