logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BOOKS, ONLINE, WEBSITE : ई-पोथी तैयार, शिक्षक अब करें डाउनलोड, कक्षा एक से आठ तक पढ़ाई जाने वाली पुस्तकों का डिजिटाइजेशन पूरा, एससीईआरटी ने ई-बुक को वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया

BOOKS, ONLINE, WEBSITE : ई-पोथी तैयार, शिक्षक अब करें डाउनलोड, कक्षा एक से आठ तक पढ़ाई जाने वाली पुस्तकों का डिजिटाइजेशन पूरा, एससीईआरटी ने ई-बुक को वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद । प्रदेश भर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली किताबें अब इंटरनेट पर भी उपलब्ध हैं। स्कूलों के शिक्षक व शिक्षक बनने का प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षु इन पुस्तकों को डाउनलोड कर सकते हैं। जिन स्कूलों में अब तक पुस्तकें छपकर नहीं पहुंची हैं, वहां ई-पोथी मददगार साबित होगी। साथ ही आगे के शैक्षिक सत्रों में यह पहल असर कारक होगी।
प्राथमिक स्कूलों में इधर कई वर्षो से शैक्षिक सत्र शुरू होने के समय पुस्तकें सुलभ नहीं हो पाती है। इससे स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित होती रही है। ऐसे में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उप्र यानी एससीईआरटी को यह जिम्मा सौंपा गया कि वह कक्षा एक से लेकर आठ तक की पुस्तकों का डिजिटाइजेशन कराए। अब यह ई-बुक तैयार हो गई है। विभाग ने इसे ई-पोथी नाम दिया है। इसे इंटरनेट पर भी अपलोड कर दिया गया है, ताकि शिक्षक और प्रशिक्षु उसे लैपटॉप, कंप्यूटर या फिर मोबाइल पर डाउनलोड कर सके। इन पुस्तकों को इंटरनेट पर पढ़ने के लिए शिक्षकों को पहले ई-पब रीडर साफ्टवेयर अपने सिस्टम में इंस्टॉल करना होगा।
एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिंह ने ई-बुक को डाउनलोड करने की प्रक्रिया सभी मंडलीय शिक्षा निदेशक बेसिक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट के प्राचार्यो को भेजा है। उन्हें निर्देश है कि इस प्रक्रिया से शिक्षक व प्रशिक्षुओं को अवगत कराने के साथ ही अभिभावकों व शैक्षिक प्रशासन से जुड़े अफसरों को बताया जाए, ताकि वह भी पुस्तकों की निगरानी कर सकें।
ई-पोथी डाउनलोड करने की प्रक्रिया : सबसे पहले एससीईआरटी की वेबसाइट पर जाएं, उसके मीनू बार की शैक्षिक सामग्री में क्लिक करें, पाठ्यक्रम व विषय का चयन कर ई-बुक का चयन करें। व्यू फाइल पर क्लिक कर उसे डाउनलोड करें। इसे मोबाइल पर पढ़ने के लिए एससीईआरटी की वेबसाइट के होम पेज से ई-पोथी का चयन कर डाउनलोड कर सकते हैं।’
🔵 कक्षा एक से आठ तक पढ़ाई जाने वाली पुस्तकों का डिजिटाइजेशन पूरा

🔴 एससीईआरटी ने ई-बुक को वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया 

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 BOOKS, ONLINE, WEBSITE : ई-पोथी तैयार, शिक्षक अब करें डाउनलोड, कक्षा एक से आठ तक पढ़ाई जाने वाली पुस्तकों का डिजिटाइजेशन पूरा, एससीईआरटी ने ई-बुक को वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/09/books-online-website.html

    ReplyDelete