लखनऊ : आठ शिक्षकों को मिला राज्य शिक्षक पुरस्कार
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । प्रदेश सरकार ने माध्यमिक विद्यालयों के आठ शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। इसके तहत पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को दस हजार रुपये, राज्य परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा व दो साल का सेवा विस्तार दिया जाएगा। पुरस्कार पाने वालों में हनुमंत इंटर कालेज धम्मौर सुलतानपुर के प्रधानाचार्य डा. वेद प्रकाश आर्य, राजकरन वैदिक पाठशाला इंटर कालेज फैजाबाद के प्रधानाचार्य डा. नीलकांत वर्मा, राजकीय इंटर कालेज अकबरपुर अंडेकरनगर के प्रवक्ता नंद लाल यादव, एमडी शुक्ला इंटर कालेज लखनऊ के प्रधानाचार्य डा. हरि नारायण उपाध्याय, मदन मोहन कनौडिया बालिका इंटर कालेज फर्रुखाबाद की सहायक अध्यापक इंद्रा राठौर, जनता इंटर कालेज सूजरा के प्रधानाचार्य कृष्णपाल सिंह तंवर, अन्नपूर्णा इंटर कालेज गोस्वालिया कुशीनगर के प्रधानाचार्य डा. शक्ति प्रकाश पाठक और सेठ वृंदावन इंटर कालेज कौंच जालौन के प्रधानाचार्य ब्रज वल्लभ सिंह सेंगर प्रमुख हैं।
0 Comments