logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PROTEST : शिक्षामित्रों ने पुतला बनाकर निकाली शव यात्रा, दसवां संस्कार में कराया मुंडन

PROTEST : शिक्षामित्रों ने पुतला बनाकर निकाली शव यात्रा, दसवां संस्कार में कराया मुंडन

हिन्दुस्तान टीम, बदायूं । समायोजन रद्द होने के विरोध में यूपी के बदायूं में शिक्षामित्रों ने छठे दिन सोमवार को पुतला बनाकर शव यात्रा निकाली और उसके बाद दसवां संस्कार में मुंडन भी कराया। शिक्षामित्र फिर से नौकरी की मांग को लेकर मालवीय शिक्षक आवास गृह पर धरना-प्रदर्शन कर रहे है।

जिलाध्यक्ष निर्भान सिंह यादव ने कहा कि कोर्ट के फैसले ने हम लोगों को बेघर कर दिया है। अब हम लोगों के पास रोजगार का कोई माध्यम नहीं बचा है। गिरीश यादव ने कहा कि फिर से नौकरी न मिलने तक आंदोलन का क्रम जारी रहेगा। मनोज यादव ने कहा शिक्षामित्र पीछे हटने वाले नहीं है, चाहे इसका परिणाम कुछ भी हो। रावेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से धरना देते हुए छह दिन बीत गए हैं।

इसके बाद भी सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगी है। अब अगर सरकार ने हम लोगों के हित में फैसला नहीं लिया तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। इधर शिक्षामित्र रोजाना धरना प्रदर्शन के बाद एक नए अंदाज में पदमार्च निकालकर नौकरी की मांग कर रहे है। शिक्षामित्रों ने सोमवार को शहर में पुतला की शव यात्रा निकाली। शिक्षामित्रों ने शव यात्रा निकालने की शुरुआत धरना स्थल से की।

जिसमें पांच लोगों ने मुंडन भी कराया। ट्रैफिक पुलिस ने रोक दिए वाहन शिक्षामित्रों ने शहर के अधिक भीड़ वाले स्थानों से शव यात्रा निकाली। इसकी वजह से जाम की समस्या बन गई। ट्रैफिक पुलिस ने जिस रुट से शिक्षामित्र गुजर रहे थे, उधर के वाहनों को पहले से ही रोक दिया था। शहर में करीब दो घंटे तक जाम की समस्या बनी रही। इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। राखी बांध मांगी नौकरी शिक्षामित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त करने पहुंचे शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य के शिक्षामित्र प्रतिज्ञा चौहान ने राखी बांध कर फिर से नौकरी मांगी। इस पर विधायक ने भी हरसंभव प्रयास कर मदद का भरोसा दिलाया। सांड में मचाई भगदड़ शिक्षामित्र अस्पताल के सामने से होकर गुजर रहे थे। उसी समय एक सांड घुस गया। सांस के घुसते ही भगदड़ मचने लगी। गनीमत रही किसी को चोट नहीं पहुंची। शिक्षामित्रों के साथ चल रहे पुलिस कर्मियों ने सांड को किसी तरह बाहर निकाला। तब जाकर फिर से शिक्षामित्रों का पदमार्च शुरू हुआ।

आमरण अनशन शुरू नौकरी की मांग को लेकर शिक्षामित्र अरुण तोमर ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। अरुण का कहना है जब तक फिर से नौकरी को लेकर कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकाला जाएगा। तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। चाहें क्यों न प्राण निकल जाए। इधर शेखूपुर विधायक ने अरुण से वार्ता कर मदद का भरोसा दिलाया है। इस आमरण अंशन में प्रतिज्ञा चौहान, पूजा रानी, पूनम, नीलम, लोकेश, सीमा भारती, अनीता, रेनू शर्मा, ममता, पूनम, कुसुम, रेनू मिश्रा, मुकेश, गुंजा, पूनम शामिल रहीं। ये रहे मौजूदअनुराग यादव, उदयवीर सिंह यादव, अनेक पाल सिंह, नरेश पाल सिंह, ओमेन्द्र, सराफत अली, बाबू सिंह, फिरोज, अमर सिंह, अरविंद पटेल, चरन सिंह, जेपी चंदेल, धर्मपाल, कुंवरपाल, वचन सिंह, विनोद, कमल यादव, सतीश चंद्र गुप्ता, संतोष कुमारी, राहुल, अवनीश शाक्य, हरीश यादव, तेजेन्द्र, प्रतिज्ञा तोमर, सीमा भारती,अमिता कुमारी, रेखा, सीमा, कविता, शिखा, नीरज, गजाला, तृप्ती, कमल सुल्ताना राजीव सिंह, बाबू खां, मुनेन्द्र सिंह, जीलानी, विनोद राठौर, दिनेश चौधरी, मुकेश कुमार, आशीष दुबे, जितेन्द्र यादव मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments