DELED : डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) 2017 के लिए बुधवार दोपहर बाद से दोबारा ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऑनलाइन पंजीकरण दो अगस्त से 10 अगस्त शाम 6 बजे तक होगा
इलाहाबाद : डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) के लिए बुधवार दोपहर बाद से दोबारा ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। 2016 का सत्र शून्य होने के बाद फिर से वेबसाइट खोली जा रही है। ऑनलाइन पंजीकरण दो अगस्त से 10 अगस्त शाम 6 बजे तक होगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि जो अभ्यर्थी एक जुलाई 2017 को 18 वर्ष पूरा कर रहे हैं अब वे भी आवेदन कर सकेंगे। इससे पूर्व 14 जून से सात जुलाई तक 2016 सत्र के लिए आवेदन कर चुके करीब छह लाख अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र पर 2017 सत्र के प्रशिक्षण के लिए विचार किया जाएगा इसलिए उन्हें दोबारा फार्म भरने की आवश्यकता नहीं है।
डीएलएड की दो लाख से अधिक सीटों के लिए आवेदन आज से
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) की दो लाख से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए बुधवार दोपहर बाद से दोबारा ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। लेटलतीफी के कारण 2016-17 सत्र शून्य होने के बाद फिर से वेबसाइट खोली जा रही है। ऑनलाइन पंजीकरण दो अगस्त से 10 अगस्त शाम 6 बजे तक वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर किए जा सकेंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि जो अभ्यर्थी एक जुलाई 2017 को 18 वर्ष पूरा कर रहे हैं अब वे भी आवेदन कर सकेंगे। इससे पूर्व 14 जून से सात जुलाई तक 2016-17 सत्र के लिए आवेदन कर चुके पौने छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र पर 2017-18 सत्र के प्रशिक्षण के लिए विचार किया जाएगा इसलिए उन्हें दोबारा फार्म भरने की आवश्यकता नहीं है। 2016-17 सत्र शून्य होने के कारण निजी कॉलेजों की संख्या दोगुना से अधिक और सीटों की संख्या दो लाख से अधिक हो गई है।
1 Comments
📌 DELED : डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) 2017 के लिए बुधवार दोपहर बाद से दोबारा ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऑनलाइन पंजीकरण दो अगस्त से 10 अगस्त शाम 6 बजे तक होगा
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/08/deled-2017-10-6.html