logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

DELED : डीएलएड 2017 के लिए कल से होगा पंजीकरण, 10 तक चलेगा पंजीकरण, 14 तक जमा कर सकते हैं ऑनलाइन शुल्क ऑनलाइन आवेदन में 18 से 21 अगस्त तक कर सकेंगे संशोधन

DELED : डीएलएड 2017 के लिए कल से होगा पंजीकरण, 10 तक चलेगा पंजीकरण, 14 तक जमा कर सकते हैं ऑनलाइन शुल्क ऑनलाइन आवेदन में 18 से 21 अगस्त तक कर सकेंगे संशोधन

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2017 के लिए कल यानी दो अगस्त से पंजीकरण और आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसमें एक जुलाई 2017 को 18 वर्ष की आयु सीमा पूरी करने वाले और एक जुलाई 2016 को अधिकतम 35 वर्ष पूरा करने वाले अभ्यर्थी दावेदारी कर सकते हैं। पंजीकरण 10 व ऑनलाइन शुल्क 14 अगस्त तक जमा कर सकते हैं। 1शासन डीएलएड सत्र 2016 को शून्य घोषित कर चुका है। यह कदम शिक्षक बनने के प्रशिक्षण कार्यक्रम को नियमित करने के तहत उठाया गया। ऐसे में शासन ने बीते 28 जुलाई को संशोधित आदेश जारी किया जिसमें कहा कि पांच जुलाई को जारी विज्ञप्ति के क्रम में जिन अभ्यर्थियों ने डीएलएड 2016 के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जो 2017 सत्र के लिए मान्य होंगे। उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। अब केवल वही अभ्यर्थी नए सिरे से ऑनलाइन आवेदन करें जिनकी उम्र एक जुलाई 2017 को 18 वर्ष पूरा हुई है। ऑनलाइन पंजीकरण दो अगस्त को दोपहर बाद से शुरू होगा। इसकी अंतिम तारीख 10 अगस्त शाम छह बजे तक है। आवेदन शुल्क तीन अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक जमा होंगे। ऑनलाइन आवेदन पूरा करके आवेदन पत्र का प्रिंट 16 अगस्त को शाम छह बजे तक निकाल सकते हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में नियमानुसार संशोधन 18 अगस्त को अपरान्ह से 21 अगस्त शाम छह बजे तक होंगे। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद काउंसिलिंग कराकर प्रवेश दिए जाएंगे। इस बार काउंसिलिंग ऑनलाइन कराने का निर्णय पहले ही हो चुका है। प्रशिक्षण को ले विस्तृत निर्देश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव की वेबसाइट पर दर्ज हैं, जिसे अभ्यर्थी देख सकते हैं। 2017 के प्रशिक्षण सत्र में प्रवेश के लिए सीटों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है। 1दारोगा भर्ती उत्तरकुंजी जारी 1राब्यू, इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी की केंद्रीय बलों में दारोगा भर्ती की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा बीते एक से सात जुलाई तक देश के विविध केंद्रों पर हुई थी। उसकी अनुमानित आंसर शीट आयोग की वेबसाइट पर जारी हो गई है। अभ्यर्थी अपने लॉग इन व पासवर्ड के जरिए उसे देख सकते हैं। यदि उन्हें कोई आपत्ति है तो छह अगस्त को शाम पांच बजे तक तय शर्तो पर आवेदन कर सकते हैं इसके बाद कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 DELED : डीएलएड 2017 के लिए कल से होगा पंजीकरण, 10 तक चलेगा पंजीकरण, 14 तक जमा कर सकते हैं ऑनलाइन शुल्क ऑनलाइन आवेदन में 18 से 21 अगस्त तक कर सकेंगे संशोधन
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/08/deled-2017-10-14-18-21.html

    ReplyDelete