DEARNESS ALLOWANCE : जुलाई से एक फीसद मिलेगा महंगाई भत्ता, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर महंगाई भत्ते की गणना होने पर सिविल एकाउंट्स ब्रदरहुड एजी यूपी इलाहाबाद के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने यह संभावना पहले ही जताई थी
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : केंद्र सरकार के लगभग एक करोड़ कर्मचारी और पेंशनर तथा उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के सरकारी कर्मचारी और पेंशनर को एक जुलाई 2017 से एक फीसद महंगाई भत्ता मिलेगा। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर महंगाई भत्ते की गणना होने पर सिविल एकाउंट्स ब्रदरहुड एजी यूपी इलाहाबाद के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने यह संभावना पहले ही जताई थी। तिवारी ने कहा था कि एक फीसद से अधिक महंगाई भत्ता तभी देय होगा जबकि जून माह के सूचकांक में पांच अंकों की वृद्धि हो लेकिन, वर्तमान परिस्थितियों में किसी एक माह में इतनी वृद्धि संभव नहीं है। इसलिए महंगाई भत्ता एक फीसद ही देय होगा। कहा कि जून माह का सूचकांक अब ज्ञात हो गया है। उसमें केवल दो अंकों की ही वृद्धि हुई है। पुनरीक्षित मूल वेतन एवं मूल पेंशन पर एक फीसद अतिरिक्त महंगाई भत्ता देय होगा। इसकी घोषणा सितंबर या अक्टूबर में होने की संभावना जताई है। जून, 2016 से दो फीसद और जनवरी, 2017 से दो फीसद महंगाई भत्ता देय हुआ था।
1 Comments
📌 DEARNESS ALLOWANCE : जुलाई से एक फीसद मिलेगा महंगाई भत्ता, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर महंगाई भत्ते की गणना होने पर सिविल एकाउंट्स ब्रदरहुड एजी यूपी इलाहाबाद के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने यह संभावना पहले ही जताई थी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/08/dearness-allowance.html