logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BEO, TRANSFER : खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादलों में संशोधन, तबादलों पर सवाल उठ रहा है कि पहले इतना अधिक फेरबदल ही क्यों हुए, जो अब संशोधन हो रहा

BEO, TRANSFER : खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादलों में संशोधन, तबादलों पर सवाल उठ रहा है कि पहले इतना अधिक फेरबदल ही क्यों हुए, जो अब संशोधन हो रहा

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : विकासखंड स्तर पर बेसिक शिक्षा की धुरी कहे जाने वाले तमाम खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) एक ही मंडल में वर्षो से जमे रहे हैं। उनका शासन की नीति के मुताबिक पिछले महीनों में दूसरे मंडलों में बड़े पैमाने पर तबादला किया गया। शासन ने तय सीमा से अधिक बीईओ को इधर से उधर करने का निर्देश दिया, लेकिन अब बीईओ को फिर मनचाही तैनाती दी जा रही है। लगातार तबादला आदेशों में संशोधन हो रहा है। इससे तबादलों पर सवाल उठ रहा है कि पहले इतना अधिक फेरबदल ही क्यों हुए, जो अब संशोधन हो रहा है।

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की कमान ब्लाक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारियों के ही हाथ में ही होती है। शासन ने वार्षिक स्थानांतरण नीति जारी की, जिसमें एक ही मंडल में जमे अफसरों को हटाने का निर्देश हुआ।

बेसिक के अफसरों ने इसके लिए जून माह में ही एक के बाद एक कई तबादला आदेश जारी करके बीईओ को दूसरे मंडल में जाने के कड़े निर्देश दिए। शासन ने तय मानक के बाद भी उन अफसरों को हटाने को कहा जो लंबे समय से एक ही जिले या फिर मंडल में जमे हैं। वह आदेश जारी होने के बाद इधर तबादला आदेशों में संशोधन करने का दौर शुरू हो गया है। 21 जून को बदायूं के खंड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह का तबादला बुलंदशहर जिले के लिए किया गया, अब उसे संशोधित करके रामपुर किया गया है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 BEO, TRANSFER : खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादलों में संशोधन, तबादलों पर सवाल उठ रहा है कि पहले इतना अधिक फेरबदल ही क्यों हुए, जो अब संशोधन हो रहा
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/08/beo-transfer.html

    ReplyDelete