TRANSFER, DATA : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षकों का समायोजन, स्थानांतरण की प्रक्रिया डाटा अपलोड न होने के कारण फिलहाल बाधित
राब्यू, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षकों का समायोजन, स्थानांतरण की प्रक्रिया डाटा अपलोड न होने के कारण फिलहाल बाधित है। इस संबंध में कई बार बेसिक शिक्षा अधिकारियों को लिखित व मौखिक निर्देश परिषद सचिव संजय सिन्हा की ओर से जारी हो चुके हैं, इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। बीएसए को भेजे पत्र में सचिव ने लिखा है कि समायोजन का कार्य बाधित होने के बीएसए जिम्मेदार होंगे, इसलिए जिले के एनआइसी से जल्द डाटा अपलोड कराया जाए।
0 Comments