SHIKSHAMITRA : शिक्षामित्रों के विरोध में लामबंद हो रहे हैं लगभग दो लाख टीईटी पास युवा, भले ही प्रदेश में हाहाकार मचा हो... शिक्षामित्र सड़कों पर हों... आत्महत्या कर रहे हों... लेकिन सूबे में एक धड़ा ऐसा भी है जो सुप्रीम कोर्ट से निर्णय के बाद खुशी मना रहा
राज्य मुख्यालय। भले ही प्रदेश में हाहाकार मचा हो... शिक्षामित्र सड़कों पर हों... आत्महत्या कर रहे हों... लेकिन सूबे में एक धड़ा ऐसा भी है जो सुप्रीम कोर्ट से निर्णय के बाद खुशी मना रहा है। ये हैं लगभग दो लाख प्रशिक्षित व टीईटी पास युवा। ये लम्बे समय से नियुक्तियों के लिए इंतजार कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में लम्बे समय से तैनात लगभग 1.37 लाख शिक्षामित्रों के समायोजन रद्द हो गया है। युवाओं की एक बड़ी फौज इससे खुश है।
मामले पर पैनी नजर रखे है। करीब दो लाख प्रशिक्षित अभ्यर्थी अब एकजुट हो रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि उन्हें अब नियुक्ति के नए मौके मिलेंगे। टीईटी संघर्ष मोर्चा के हिमांशु राणा कहते हैं कि हम इसे एक बड़े अवसर के रूप में देख रहे हैं। राणा की ही याचिका पर शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द हुआ है।
राणा कहते हैं कि हम इस पर नजर रखे हैं कि प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों के बेजा दबाव में न आए क्योंकि उनकी संख्या से अधिक प्रशिक्षित युवा बेरोजगार हैं। ये बेरोजगार युवा पहले भी एकजुट होकर दिल्ली के जंतर मंतर पर अपना संख्या बल दिखा चुके हैं। वहीं अब वे ज्यादा सतर्क हैं कि शिक्षामित्रों के आंदोलन से सरकार फिर उनके समायोजन को बरकरार रखने के लिए क्या कर रही है। इसके लिए उन्होंने कानूनी मदद लेनी शुरू कर दी है। राणा कहते हैं कि हम शिक्षक पद के योग्य पात्र हैं ऐसे में अयोग्य शिक्षकों की नियुक्ति का बराबर विरोध करेंगे।
1 Comments
📌 SHIKSHAMITRA : शिक्षामित्रों के विरोध में लामबंद हो रहे हैं लगभग दो लाख टीईटी पास युवा, भले ही प्रदेश में हाहाकार मचा हो... शिक्षामित्र सड़कों पर हों... आत्महत्या कर रहे हों... लेकिन सूबे में एक धड़ा ऐसा भी है जो सुप्रीम कोर्ट से निर्णय के बाद खुशी मना रहा
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/07/shikshamitra_28.html