SHIKSHAMITRA, ORDER : स्कूलों में जाकर पढ़ाएं समायोजित शिक्षामित्र, अपर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश, पठन-पाठन में रुकावट करने वाले व्यक्तियों, समायोजित शिक्षामित्रों और शिक्षकों को चिह्नित कर उचित कार्रवाई की जाए और घटनाओं की वीडियोग्राफी के भी निर्देश ।
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ राज्य मुख्यालय। बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे प्राइमरी स्कूलों में समायोजित शिक्षामित्रों/शिक्षकों के प्रतिनिधियों से बात करके स्कूल आने और पढ़ाने के लिए निर्देश दिए जाएं।
उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर शिक्षामित्रों के संबंध में उचित कार्रवाई की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई को समायोजित शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द कर दिया है। इस फैसले के बाद प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई में रुकावट आ रही है और स्कूल नियमित रूप से नहीं खुल पा रहे हैं। वहीं समायोजित शिक्षामित्रों ने स्कूल आना छोड़ दिया है। लगभग हर जिले में प्रदर्शन किया जा रहा है और कहीं-कहीं जबरिया तालाबंदी आदि के प्रकरण भी सामने आ रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि कई जिलों से विरोध प्रदर्शन, तोड़फोड़, कार्यालयों की तालाबंदी, स्कूलों में कार्य बहिष्कार और तालाबंदी की जा रही है। मीडियों के स्रोतों से भी कई तरह की जानकारियां आ रही हैं। यह स्थिति उचित नहीं है। जिलाधिकारियों को भेजे निर्देश में उन्होंने कहा है कि ऐसी घटनाओं की वीडियोग्राफी कराई जाए और इस प्रकरण में निरंतर मॉनिटरिंग की जाए। वहीं स्कूलों में पठन-पाठन में रुकावट करने वाले व्यक्तियों, समायोजित शिक्षामित्रों और शिक्षकों को चिह्नित कर उचित कार्रवाई की जाए।
1 Comments
📌 SHIKSHAMITRA, ORDER : स्कूलों में जाकर पढ़ाएं समायोजित शिक्षामित्र, अपर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश, पठन-पाठन में रुकावट करने वाले व्यक्तियों, समायोजित शिक्षामित्रों और शिक्षकों को चिह्नित कर उचित कार्रवाई की जाए और घटनाओं की वीडियोग्राफी के भी निर्देश ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/07/shikshamitra-order.html