SHIKSHAMITRA, MANDEYA : शिक्षामित्रों का तीन माह का मानदेय जारी, शिक्षामित्रों की विद्यालयों में उपस्थिति के आधार पर ही इसका भुगतान किया जाए
राब्यू, इलाहाबाद : सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक की ओर से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को शिक्षामित्रों का तीन माह का मानदेय भेज दिया गया है। मानदेय का भुगतान खाते के माध्यम से ही करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य परियोजना निदेशक डॉ. वेदपति मिश्र ने मार्च, अप्रैल व मई 2017 का मानदेय 3500 रुपये प्रतिमाह की दर से भेजा है।
निर्देश है कि शिक्षामित्रों की विद्यालयों में उपस्थिति के आधार पर ही इसका भुगतान किया जाए। परियोजना कार्यालय फरवरी माह तक का भुगतान पहले कर चुका है। शिक्षामित्रों का मानदेय सरकार ने बढ़ाने का एलान किया था लेकिन, वह अभी लागू नहीं हो सका है। इसी तरह से विद्यालयों में तैनात अंशकालिक अनुदेशकों का भी इन्हीं तीन माह का मानदेय 8470 रुपये प्रतिमाह की दर से बीएसए को भेजा गया है।
0 Comments