logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PROTEST : सैकड़ो शिक्षा मित्र धर्मशाला पर गिरफ्तार,पानी की बौछार, फिर हुआ लाठी चार्ज

PROTEST : सैकड़ो शिक्षा मित्र धर्मशाला पर गिरफ्तार,पानी की बौछार, फिर हुआ लाठी चार्ज

सैकड़ो शिक्षा मित्र धर्मशाला पर गिरफ्तार,पानी की बौछार, फिर हुआ लाठी चार्ज—
डीएम राजीव रौतेला मौके पर मौजूद ,शिक्षा मित्रो को मनाने के प्रयास में ।
बैरिकेडिंग तोड़ गोरखनाथ मंदिर की ओर बढ़ रहे थे शिक्षा मित्र—

📌 SHIKSHAMITRA, MANTRI : यूपी के #shikshamitra पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह के निवास,गृहमंत्री से मिलने पहुंचे,जगदंबिका पाल भी पहुंचे शिक्षामित्रों के साथ

आईएनन्यूज संवाददाता गोरखपुर (गोविन्द कुशवाहा)
सुप्रीम कोर्ट द्वारा समायोजन रद्द किए जाने से गोरखपुर और बस्ती मण्डल के शिक्षा मित्रों का कक्षा बहिष्कार एवं प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है। आंदोलित शिक्षा मित्र पंत पार्क से बैरिकेडिंग तोड़ते हुए गोरखनाथ मंदिर की ओर बढ़ चले हैं। इन्हें रोकने के लिए पुलिस के साथ तीखी झड़प भी हुई है।
पंतपार्क में देवरिया, कुशीनगर से आए शिक्षा मित्रों ने दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के निकट पंत पार्क में डेरा डाला हुआ था। 

गोरखनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार पर जुटे शिक्षा मित्रों ने मंदिर के अंदर जाने के लिए दबाव बनाना शुरू किया। 
 गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के आने कार्यक्रम निरस्त हो चुका है। लेकिन दोनों मण्डल के सभी जिलों से हजारों की संख्या में शिक्षा मित्र रानी लक्ष्मी बाई पार्क नगर निगम परिसर में उपवास पर बैठे हैं। 

उधर शिक्षा मित्रों के नगर निगम परिसर स्थित रानी लक्ष्मी बाई पार्क पहुंचने का सिलसिला जारी है। 
प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष अजय सिंह, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र वेलफेयर संघ अध्यक्ष गजाधर दूबे समेत अन्य शिक्षक नेता भी शामिल हैं। गुरुवार को जुटे शिक्षा मित्रों में महिलाओं की भूमिका काफी है। इन महिलाओं के साथ उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। 

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 PROTEST : सैकड़ो शिक्षा मित्र धर्मशाला पर गिरफ्तार,पानी की बौछार, फिर हुआ लाठी चार्ज
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/07/protest_63.html

    ReplyDelete