PROTEST : शिक्षामित्रों के समायोजन पर राज्यपाल रामनाईक बोले, सीधे सीएम योगी से करेंगे बात, शिक्षामित्रों ने छुट्टी के दिन भी किया प्रदेश के प्रत्येक जिलों पर प्रदर्शन
टीम डिजिटल/अमर उजाला, लखनऊ । सुप्रीम कोर्ट द्वारा समायोजन रद्द होने के बाद से शिक्षामित्रों का आंदोलन जारी है। रविवार को एक प्रतिनिधिमंडल रामपुर में राज्यपाल राम नाईक से मिला और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने शिक्षामित्रों को कानून बनाकर सहायक अध्यापक बनाने की मांग की है।
राज्यपाल ने भी शिक्षामित्रों को इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है। साथ ही शिक्षामित्रों से किसी भी तरह की हिंसा न करने की अपील की।
पांच दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द करने का फैसला सुनाया था। इसके बाद से प्रदेशभर में शिक्षामित्र आंदोलनरत हैं। रविवार सुबह से ही शिक्षामित्रों का डायट पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।
यहां शिक्षामित्रों ने धरना दिया। केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सैय्यद जावेद मियां के नेतृत्व में पांच शिक्षामित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस लाइन में राज्यपाल राम नाईक से मिला।
*1.72 लाख शिक्षामित्रों के भविष्य पर संकट*
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से प्रदेश के 1.72 लाख शिक्षामित्रों का भविष्य अंधेरे में चला गया है। उनके परिवारों के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
लेकिन प्रदेश सरकार ने पांच दिन बाद भी शिक्षामित्रों की समस्या का समाधान नहीं खोजा। ऐसे में शिक्षामित्रों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।
राज्यपाल ने शिक्षामित्रों की पूरी बात सुनने के बाद इस मामले में मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है। साथ ही शिक्षामित्रों से किसी भी तरह की हिंसा न करने की अपील की। इस मौके पर हरीश कुमार, कविता सोढ़ी, गुरप्रीत सिंह, राजपाल सिंह मौर्य आदि मौजूद रहे।
*डीएम चौराहे पर शिक्षामित्रों का प्रदर्शन, रोड जाम*
इसके अलावा यूपी के अलग-अलग जिलों में शिक्षामित्रों का प्रदर्शन जारी रहा। बहराइच में शिक्षामित्रों ने कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर डीएम आवास चौराहे के सामने जाम लगा दिया। गुजर रहे बलरामपुर के गैसड़ी विधायक का घेराव कर उन्हें शिक्षामित्रों की समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।
प्रांतीय प्रवक्ता ने कहा कि शिक्षामित्रो के मामले में सरकार चुप्पी तोड़े। वरना आंदोलन और उग्र किया जाएगा। प्रदर्शन के चलते अफरा-तफरी की स्थिति रही। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
जिले के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्रों के मामले में बीते दिनों सुप्रीमकोर्ट ने विपरीत फैसला देते हुए उनका समायोजन रद्द कर दिया था। इससे प्रदेश के साथ जिले के शिक्षामित्र भी आहत हैं। निरंतर प्रदर्शन चल रहा है। रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले जिले के शिक्षामित्र कलेक्ट्रेट के धरना स्थल पर एकत्रित हुए।
*बोले-टूट रहा है शिक्षामित्रों के सब्र का बांध*
यहां सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर धरना शुरू कर दिया। धरने को संबोधित करते हुए संघ के प्रांतीय प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष शिवश्याम मिश्र ने कहा कि कोर्ट के निर्णय से आहत शिक्षामित्रों के सब्र का बांध टूट रहा है।
सरकार की चुप्पी के चलते शिक्षामित्र आत्महत्या कर रहे हैं। सिर्फ सरकार इतना कह रही है कि शिक्षामित्र बहकावे मे न आएं। यह सरकार की ओछी मानसिकता दर्शाती है।
प्रांतीय प्रवक्ता ने कहा कि शिक्षामित्रों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। शिक्षक संगठनों को धमकी दी जा रही है।
*शिक्षामित्रों के आंदोलन को शिक्षक व कर्मचारी संघों का समर्थन*
शिक्षामित्रों के आंदोलन को निरंतर समर्थन मिल रहा है। रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आनंद पाठक, जिला मंत्री विजय उपाध्याय, रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज मिश्र, कर्मचारी महासंघ के संरक्षक सरदार सरजीत सिंह, आनंद मोहन आदि ने समर्थन देते हुए आरपार के संघर्ष का एलान किया।
*शिक्षामित्रों ने जुलूस निकाल जाम किया हाईवे*
गोंडा में सहायक अध्यापक पद की वापसी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षामित्रों ने रविवार को पांचवे दिन कलेक्ट्रेट से दीवानी कचेहरी तक जुलूस निकाला और नारेबाजी की। जुलूस निकाल रहे शिक्षामित्र अचानक गोंडा लखनऊ हाईवे पर लेट गए और सड़क जाम कर दी। इस स्थिति से जिला प्रशासन के अफसर सकते में आ गए।
प्रशासन की मान मानौव्वल के शिक्षामित्र रास्ते से हटे। इसके बाद शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
सहायक अध्यापक पद से समायोजन निरस्त होने के बाद जिले के 3269 शिक्षामित्र अपनी नौकरी की बहाली की मांग को लेकर सड़क पर हैं और जिला पंचायत के सामने अनवरत धरना प्रदर्शन कर अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
आंदोलन के पांचवे दिन रविवार को बड़ी संख्या में शिक्षामित्र जिला पंचायत सभागार के सामने चल रहे धरनास्थल पर पहुंचे और अपने साथियों के साथ बैठकर रणनीति तैयार की। दोपहर बाद करीब एक बजे धरना दे रहे शिक्षामित्र सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। इसके बाद शिक्षामित्रों का हुजूम कलेक्ट्रेट से अंबेडकर चौराहे की तरफ चल पड़ा।
*हाईवे पर बीच सड़क पर लेट गए*
नारेबाजी करते हुए शिक्षामित्र अबंडकर चौराहा होते हुए दीवानी कचेहरी के गेट पर पहुंचे और गोंडा लखनऊ हाईवे पर बीच सड़क पर लेट गए। इससे सड़क पर जाम लग गया और दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
सड़क जाम देखकर जिला प्रशासन के अफसरों के हाथ पांव फूल गए। काफी देर तक मान मनौव्वल के बाद शिक्षामित्र माने और दीवानी कचेहरी होते हुए फिर से धरनास्थल तक पहुंचे। यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के मीडिया प्रभारी अवधेश मणि मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की सरकार पर शिक्षामित्रों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।
*जनप्रतिनिधियों के घरों का घेराव करेंगे शिक्षामित्र*
जिला पंचायत के सामने धरना दे रहे शिक्षामित्र जिले के सांसदों व विधायकों के रुख को लेकर भी बहुत आहत हैं। समायोजन रद्द होने के फैसले के बाद अब तक जिले का कोई भी नेता इनको तसल्ली देने भी नही पहुंचा है। रविवार को धरने में शिक्षामित्रों का यह दर्द भी छलका।
धरने को संबंधित करते हुए शिक्षामित्र चंद्र प्रकाश ने जिले के सांसदों व विधायकों पर शिक्षामित्रों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिले का कोई भी विधायक या सांसद अब तक शिक्षामित्रों को सांत्वना देने भी नहीं आया है। उन्होने कहा कि जल्द ही शिक्षामित्र सांसद व विधायकों के घरों का घेराव करेंगे।
*हक लिए बिना चुप नहीं बैठेंगे*
रायबरेली में आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की अगुवाई में पांचवें दिन भी विकास भवन में शिक्षामित्रों ने धरना-प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि व एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने कहा कि सहायक अध्यापक पद एवं सामान्य कार्य का समान वेतन से कम कोई समझौता स्वीकार नहीं है। सरकार विधेयक में संशोधन करते हुए सहायक अध्यापक के पद पर पदास्थापित करे। बिना हक लिए हम सब चुप नहीं बैठेंगे।
प्रांतीय उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रताप सिंह ने कहा कि दो दिन में सरकार कोई निर्णय नहीं लेती है तो सभी लोग विधानसभा का घेराव करने को मजबूर हो जाएंगे। जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई ठप चल रही है। बावजूद सरकार इस दिशा में कोई निर्णय नहीं ले रही है।
हक मांगने पर दबाने की कोशिश की जा रही है, जिस पर चुप नहीं बैठा जाएगा। महामंत्री पुष्पेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि सरकार शांतिपूर्वक धरने को हमारी कमजोरी न समझें। जरूरत पड़ी तो हम लोगों का धरना लखनऊ तक जाएगा।
*मांगें पूरी होने तक होगा आंदोलन*
सुल्तानपुर में रविवार को पांचवें दिन भी शहर के तिकोनिया पार्क में बड़ी संख्या में शिक्षामित्र एकत्र हुए। नाराज शिक्षामित्रों ने सरकार के नियमावली में संशोधन का मसला उठाते हुए आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया।
रविवार को पांचवें दिन शिक्षामित्रों ने तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से शिक्षामित्र काफी आहत हैं। हमें अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करना होगा। सरकार को नियमावली में संशोधन करना चाहिए। जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी शिक्षामित्र अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
प्रदर्शन के दौरान शिक्षामित्रों ने पैदल मार्च निकाला। इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया। प्रदर्शन करने वालों में पवन कुमार, प्रमोद कुमार दुबे, राम प्रसाद मिश्र, संपूर्णानंद पांडेय, शैलेंद्र सिंह, मनोज वर्मा, रामअवतार वर्मा आदि शिक्षामित्र शामिल रहे।
*शिक्षामित्रों ने छुट्टी के दिन भी किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन*
अंबेडकरनगर में समायोजन रद होने से आंदोलित शिक्षामित्र अवकाश के बावजूद रविवार को कलेक्ट्रेट के निकट अनिश्चित कालीन धरने पर डटे रहे। उन्होंने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कहा गया कि उनकी मांग के संबंध में शीघ्र ही प्रदेश सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो बड़ा आंदोलन करेंगे।
शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में चल रहे धरने के दौरान प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जिलाध्यक्ष केके द्विवेदी ने कहा कि समायोजन रद होने से शिक्षामित्रों के समक्ष कई समस्याएं खड़ी हो गई हैं। अधिक उम्र वाले शिक्षामित्रों का भविष्य अंधकारमय दिख रहा है।
उनका परिवार सदमे में हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार को उनके हित को देखते हुए आवश्यक कदम उठाना चाहिए। शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि 14 वर्ष से स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षामित्रों को एक झटके में सड़क पर ला दिया गया। इसके विरुद्ध बड़ा संघर्ष छेड़ा जाएगा।
रविवार को भी हुजूम बनाकर सड़क पर उतरे शिक्षामित्र
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद1समायोजन रद होने के बाद से शिक्षामित्रों का आक्रोश इस कदर पूरे प्रदेश में व्याप्त है कि रविवार को अवकाश का दिन होने के बावजूद प्रदर्शन हुए। अधिकारी नहीं मिले तो क्या, जन प्रतिनिधियों को ही जगह-जगह घेरा। हालांकि तेवर पहले जैसे गरम नहीं रहे। कई जिलों में सड़क जाम किया, अर्धनग्न प्रदर्शन हुए। पैदल मार्च और कैंडल मार्च निकाला।1इलाहाबाद में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षामित्रों ने दोपहर बाद श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर उर्फ मन्नू कोरी का घेराव किया। कबीर जयंती कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री से मिलने के दौरान शिक्षामित्रों का हुजूम रहा। शिक्षामित्रों की पीड़ा जानने के बाद राज्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे शाम को ही इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे। शिक्षामित्रों का अहित नहीं होने दिया जाएगा। इस घेराव का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष वसीम ने किया। देर शाम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से सुभाष चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। इससे पहले डायट कार्यालय पर मौजूद शिक्षामित्रों ने प्राथमिक विद्यालय लखनपुर मेजा में शिक्षक रहीं बबिता सरोज सहित पूरे प्रदेश में दिवंगत हुए 18 साथियों को श्रद्धांजलि दी। सोमवार को बीएसए दफ्तर, एसएसएफ दफ्तर सहित अन्य शिक्षाधिकारियों के कार्यालय पर प्रदर्शन करने का कार्यक्रम है। कौशांबी जिलाध्यक्ष रचकर सिंह के अनुसार रविवार को शिक्षामित्रों ने आपसी विचार विमर्श कर अगली रणनीति तय की है। कहा कि चुप नहीं बैठेंगे।1फैजाबाद में हजारों की तादाद में शिक्षामित्रों ने सांसद लल्लू सिंह का आवास घेरा। अंबेडकरनगर में कलेक्ट्रेट के निकट प्रदर्शन के बाद पैदल मार्च निकाला और टांडा मार्ग पर जाम लगा दिया। गोंडा में शिक्षामित्रों ने अंबेडकर चौराहे पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। गोंडा-लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया। बहराइच में शिक्षामित्रों ने कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर धरना दिया। डीएम आवास के सामने बहराइच-लखनऊ हाईवे जाम कर दिया। लखीमपुर में गांधी विद्यालय चौराहे पर टीईटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु राणा का पुतला फूंका। बलरामपुर में क्षेत्रीय सांसद दद्दन मिश्र व चारों विधायक सदर पल्टूराम, तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, उतरौला राम प्राताप वर्मा व गैंसड़ी शैलेश कुमार सिंह ने धरना स्थल पर पहुंच कर उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन शिक्षामित्र नहीं माने।1मैनपुरी में अर्धनग्न प्रदर्शन : आगरा में शिक्षामित्रों ने डायट परिसर में बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करने के बाद फतेहाबाद क्षेत्र से भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा के आवास पर पहुंच ज्ञापन सौंपा। मथुरा में रैली निकाल जाम लगाया। 1प्रदर्शन के दौरान दो शिक्षामित्रों की हालत बिगड़ गई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मैनपुरी में शिक्षामित्रों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। मुरादाबाद में अर्धनग्न होकर धरना-प्रदर्शन किया।राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद1समायोजन रद होने के बाद से शिक्षामित्रों का आक्रोश इस कदर पूरे प्रदेश में व्याप्त है कि रविवार को अवकाश का दिन होने के बावजूद प्रदर्शन हुए। अधिकारी नहीं मिले तो क्या, जन प्रतिनिधियों को ही जगह-जगह घेरा। हालांकि तेवर पहले जैसे गरम नहीं रहे। कई जिलों में सड़क जाम किया, अर्धनग्न प्रदर्शन हुए। पैदल मार्च और कैंडल मार्च निकाला।1इलाहाबाद में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षामित्रों ने दोपहर बाद श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर उर्फ मन्नू कोरी का घेराव किया। कबीर जयंती कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री से मिलने के दौरान शिक्षामित्रों का हुजूम रहा। शिक्षामित्रों की पीड़ा जानने के बाद राज्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे शाम को ही इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे। शिक्षामित्रों का अहित नहीं होने दिया जाएगा। इस घेराव का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष वसीम ने किया। देर शाम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से सुभाष चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। इससे पहले डायट कार्यालय पर मौजूद शिक्षामित्रों ने प्राथमिक विद्यालय लखनपुर मेजा में शिक्षक रहीं बबिता सरोज सहित पूरे प्रदेश में दिवंगत हुए 18 साथियों को श्रद्धांजलि दी। सोमवार को बीएसए दफ्तर, एसएसएफ दफ्तर सहित अन्य शिक्षाधिकारियों के कार्यालय पर प्रदर्शन करने का कार्यक्रम है। कौशांबी जिलाध्यक्ष रचकर सिंह के अनुसार रविवार को शिक्षामित्रों ने आपसी विचार विमर्श कर अगली रणनीति तय की है। कहा कि चुप नहीं बैठेंगे।1फैजाबाद में हजारों की तादाद में शिक्षामित्रों ने सांसद लल्लू सिंह का आवास घेरा। अंबेडकरनगर में कलेक्ट्रेट के निकट प्रदर्शन के बाद पैदल मार्च निकाला और टांडा मार्ग पर जाम लगा दिया। गोंडा में शिक्षामित्रों ने अंबेडकर चौराहे पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। गोंडा-लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया। बहराइच में शिक्षामित्रों ने कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर धरना दिया। डीएम आवास के सामने बहराइच-लखनऊ हाईवे जाम कर दिया। लखीमपुर में गांधी विद्यालय चौराहे पर टीईटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु राणा का पुतला फूंका। बलरामपुर में क्षेत्रीय सांसद दद्दन मिश्र व चारों विधायक सदर पल्टूराम, तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, उतरौला राम प्राताप वर्मा व गैंसड़ी शैलेश कुमार सिंह ने धरना स्थल पर पहुंच कर उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन शिक्षामित्र नहीं माने।1मैनपुरी में अर्धनग्न प्रदर्शन : आगरा में शिक्षामित्रों ने डायट परिसर में बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करने के बाद फतेहाबाद क्षेत्र से भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा के आवास पर पहुंच ज्ञापन सौंपा। मथुरा में रैली निकाल जाम लगाया। 1प्रदर्शन के दौरान दो शिक्षामित्रों की हालत बिगड़ गई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मैनपुरी में शिक्षामित्रों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। मुरादाबाद में अर्धनग्न होकर धरना-प्रदर्शन किया।श्रम और सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर उर्फ मन्नू कोरी को ज्ञापन देते शिक्षामित्र। सुभाष चौराहा पर कैंडल मार्च निकालते शिक्षामित्र ’ जागरण
1 Comments
📌 PROTEST : शिक्षामित्रों के समायोजन पर राज्यपाल रामनाईक बोले, सीधे सीएम योगी से करेंगे बात, शिक्षामित्रों ने छुट्टी के दिन भी किया प्रदेश के प्रत्येक जिलों पर प्रदर्शन
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/07/protest_31.html