logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

PROTEST : शिक्षामित्रों का उग्र आंदोलन, कई जिलों में बवाल, गोरखपुर में पुलिस की लाठी से दो महिलाओं सहित आठ शिक्षा मित्र घायल

PROTEST : शिक्षामित्रों का उग्र आंदोलन, कई जिलों में बवाल, गोरखपुर में पुलिस की लाठी से दो महिलाओं सहित आठ शिक्षा मित्र घायल

रैली निकालकर पंत पार्क से गोरखनाथ मंदिर जा रहे शिक्षामित्रों को धर्मशाला बाजार में पुलिस ने रोक लिया। यहां पुलिस और शिक्षामित्रों में जमकर धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान महिला शिक्षामित्रों ने कुछ इस अंदाज में अपना रोष व्यक्त किया। ’ जागरण’ प्रधानमंत्री का संसदीय कार्यालय घेरा, मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के जिलों समेत प्रदेश भर में उग्र प्रदर्शन’ गोरखपुर में पुलिस की लाठी से दो महिलाओं सहित आठ शिक्षा मित्र घायल

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : समायोजन रद होने से शिक्षामित्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। लगातार दूसरे दिन कार्य बहिष्कार जारी रहा, स्कूलों में ताले लटकते रहे और शिक्षामित्र सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन प्रदर्शन कर रहे हैं। वाराणसी में प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय का घेराव हुआ, मुख्यमंत्री के क्षेत्र गोरखपुर में अराजक शिक्षामित्रों पर लाठीचार्ज और पानी की बौछार करनी पड़ी। इलाहाबाद में उप मुख्यमंत्री के घर का घेराव हुआ। प्रदेश के अन्य जिलों में भी प्रदर्शन अनवरत जारी रहने की सूचनाएं हैं। शिक्षामित्रों ने राहत मिलने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने का एलान किया है।

वाराणसी व पूर्वाचल के विभिन्न जिले में गुरुवार को भी शिक्षामित्रों ने कामकाज ठप किया। करीब 1500 शिक्षामित्रों ने रविंद्रपुरी में प्रधानमंत्री का संसदीय कार्यालय घंटों घेरे रखा। गोरखपुर शहर में आक्रोशित शिक्षामित्रों का आंदोलन ¨हसक हो गया। उग्र शिक्षामित्रों ने जहां एक कार और दो बसों पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए वहीं कई राहगीरों के साथ भी मारपीट की।

हिंसक हुए शिक्षामित्र, बवाल पर चली लाठी, पंत पार्क का गेट किया क्षतिग्रस्त, दो बसों व एक कार के शीशे तोड़े, राहगीरों से किया र्दुव्‍यवहार, पुलिस की लाठी से दो महिलाओं सहित आठ घायल

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : सहायक अध्यापक के पद समायोजन उच्चतम न्यायालय द्वारा निरस्त किए जाने से आक्रोशित शिक्षामित्रों का आंदोलन गुरुवार को ¨हसक हो गया। उग्र शिक्षामित्रों ने जहां एक कार और दो बसों पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए वहीं कई राहगीरों के साथ भी मारपीट की। पंत पार्क से गोरखनाथ मंदिर जाते समय धर्मशाला बाजार में रोके जाने पर धक्का-मुक्की शुरू कर दी। पुलिस ने फायरब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार डालकर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इसमें सफल न होने पर लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। इसमें दो महिलाओं सहित आठ शिक्षामित्र घायल हो गए हैं। 16 शिक्षामित्र गिरफ्तार किए गए जिन्हें बाद में निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।

धर्मशाला बाजार चौराहे से भगाए जाने के बाद बड़ी संख्या में शिक्षामित्र गोलघर काली मंदिर चौराहे पर एकत्र होकर एक बजे से धरने पर बैठ गए और प्रशासन के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। जिला प्रशासन से वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कराने की मांग कर रहे थे। काली मंदिर चौराहे पर ही उन्होंने सोनौली जा रही गोरखपुर डिपो की बस पर पथराव कर दिया। धरना शुरू होने के करीब एक घंटे बाद पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने मुख्यमंत्री के गोरखपुर आने पर शिक्षामित्रों के प्रतिनिधि मंडल को उनसे मिलवाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। शिक्षामित्रों ने अपनी मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक भी उनको दिया है।

इससे पहले गोरखपुर-बस्ती मंडल के विभिन्न जिलों से आए शिक्षामित्र सुबह से ही विश्वविद्यालय के पंत पार्क में एकत्र होने शुरू हो गए थे। दिन में 12 बजे तक पार्क में शिक्षामित्रों की संख्या काफी अधिक हो गई। वहां से उन्होंने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर प्रदर्शन करने का फैसला किया। बाहर निकलते समय भीड़ ने पार्क का मुख्य गेट हिलाकर क्षतिग्रस्त कर दिया। पार्क के पास ही कुछ उग्र शिक्षामित्रों ने छात्रसंघ चौराहे से रेलवे बस स्टेशन की तरफ जा रही गोरखपुर डिपो की बस तथा सीएस चौराहे के पास कार पर पथराव कर दिया। पंत पार्क से धर्मशाला बाजार चौराहे के बीच कई राहगीरों और ठेले वालों के साथ मारपीट भी की।

शिक्षामित्रों के पंत पार्क से गोरखनाथ मंदिर जाने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने धर्मशाला बाजार चौराहे पर उन्हें रोकने की तैयारी पहले से कर ली थी। एहतियात के तौर पर दो फायर टेंडर और भारी पुलिस बल धर्मशाला बाजार चौराहे पर तैनात कर दिया गया।

पुलिस ने चौराहे से पहले ही उनको रोक कर समझाने की कोशिश की लेकिन वे हर हाल में मंदिर जाने की जिद पर अड़े रहे। जबरिया रोके जाने पर धक्का-मुक्की करने लगे। इसके बाद पुलिस ने पहले पानी की बौछार का प्रयोग किया बाद में लाठी चार्ज किया।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : सहायक अध्यापक के पद समायोजन उच्चतम न्यायालय द्वारा निरस्त किए जाने से आक्रोशित शिक्षामित्रों का आंदोलन गुरुवार को ¨हसक हो गया। उग्र शिक्षामित्रों ने जहां एक कार और दो बसों पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए वहीं कई राहगीरों के साथ भी मारपीट की। पंत पार्क से गोरखनाथ मंदिर जाते समय धर्मशाला बाजार में रोके जाने पर धक्का-मुक्की शुरू कर दी। पुलिस ने फायरब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार डालकर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इसमें सफल न होने पर लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। इसमें दो महिलाओं सहित आठ शिक्षामित्र घायल हो गए हैं। 16 शिक्षामित्र गिरफ्तार किए गए जिन्हें बाद में निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।

धर्मशाला बाजार चौराहे से भगाए जाने के बाद बड़ी संख्या में शिक्षामित्र गोलघर काली मंदिर चौराहे पर एकत्र होकर एक बजे से धरने पर बैठ गए और प्रशासन के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। जिला प्रशासन से वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कराने की मांग कर रहे थे। काली मंदिर चौराहे पर ही उन्होंने सोनौली जा रही गोरखपुर डिपो की बस पर पथराव कर दिया। धरना शुरू होने के करीब एक घंटे बाद पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने मुख्यमंत्री के गोरखपुर आने पर शिक्षामित्रों के प्रतिनिधि मंडल को उनसे मिलवाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। शिक्षामित्रों ने अपनी मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक भी उनको दिया है।

इससे पहले गोरखपुर-बस्ती मंडल के विभिन्न जिलों से आए शिक्षामित्र सुबह से ही विश्वविद्यालय के पंत पार्क में एकत्र होने शुरू हो गए थे। दिन में 12 बजे तक पार्क में शिक्षामित्रों की संख्या काफी अधिक हो गई। वहां से उन्होंने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर प्रदर्शन करने का फैसला किया। बाहर निकलते समय भीड़ ने पार्क का मुख्य गेट हिलाकर क्षतिग्रस्त कर दिया। पार्क के पास ही कुछ उग्र शिक्षामित्रों ने छात्रसंघ चौराहे से रेलवे बस स्टेशन की तरफ जा रही गोरखपुर डिपो की बस तथा सीएस चौराहे के पास कार पर पथराव कर दिया। पंत पार्क से धर्मशाला बाजार चौराहे के बीच कई राहगीरों और ठेले वालों के साथ मारपीट भी की।

शिक्षामित्रों के पंत पार्क से गोरखनाथ मंदिर जाने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने धर्मशाला बाजार चौराहे पर उन्हें रोकने की तैयारी पहले से कर ली थी। एहतियात के तौर पर दो फायर टेंडर और भारी पुलिस बल धर्मशाला बाजार चौराहे पर तैनात कर दिया गया।

पुलिस ने चौराहे से पहले ही उनको रोक कर समझाने की कोशिश की लेकिन वे हर हाल में मंदिर जाने की जिद पर अड़े रहे। जबरिया रोके जाने पर धक्का-मुक्की करने लगे। इसके बाद पुलिस ने पहले पानी की बौछार का प्रयोग किया बाद में लाठी चार्ज किया।

लाठी चार्ज में ये हुए घायल1’ तारा देवी प}ी अरुण, निवासी डुमरी खास, थाना चौरीचौरा1’ रमेश गुप्त, निवासी सिंहपुर, कुशीनगर1’ संजय सिंह, सुकरौली, कुशीनगर1’ मिथिलेश, निवासी मोतीचक, लक्ष्मीगंज, महराजगंज1’ सविता राय, निवासी तीहा मोहम्मदपुर, थाना बड़हलगंज1’ रमेश चंद यादव, रहेंद्र पांडेय और रंजीत निवासी कसया, कुशीनगरइनकी हुई गिरफ्तारी1’ हाटा, कुशीनगर की विमला राय1’ रामकोला, कुशीनगर की नीतू1’ हरपुर बुदहट, गोरखपुर की रंजना1’ स्वप्नलता, पिड़रा, हाटा, कुशीनगर1’ निर्मला गुप्ता, बरवा रुस्तमपुर खड्डा, कुशीनगर1’ दाउदपुर,गोरखपुर निवासी नीतू तिवारी1’ अनिता गुप्ता निवासी चतुर छपरा खड्डा, कुशीनगर 1’ रंजना गुप्ता निवासी भवानीपुर पनियरा, महराजगंज 1’ अर्चना शाही, निवासी महुआपार बड़हलगंज 1’ सरोज सिंह निवासी चतुर चक, हाटा कुशीनगर 1’ अर्चना देवी निवासी छोटका गांव भाटपार 1’ ममता रानी निवासी पकड़ी, गगहा1’ रंभा राजभर निवासी हरियरापार रामपुर, देवरिया 1’ पिंगलावती देवी निवासी नारायणपुर सिकरीगंज, गोरखपुर 1’ श्रीमती पिंटू राय निवासी कौड़ीराम बांसगांव, गोरखपुर 1’ सविता राय निवासी कौड़ीराम बांसगांव, गोरखपुरआंदोलनरत शिक्षामित्रों को समझाते एसपी सिटी विनय कुमार ’ जागरणडर के मारे दुकान में छिपी शिक्षामित्रों को बाहर निकालती पुलिस ’ जागरण पथराव से क्षतिग्रस्त एडीएमई की गाड़ीशिक्षा मित्रों ने तोड़ी रोडवेज बसघायल महिला को ले जाती पुलिसघायल शिक्षामित्र तारा देवीधर्मशाला पुल के नीचे प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों पर पानी की बौछार करती पुलिस ।

आंदोलन से दिन भर अस्त-व्यस्त रहा शहर

परेशानी1


Click here to enlarge image

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : सुबह से शहर में शिक्षामित्रों के आने का सिलसिला शुरू हुआ तो दिन में 12 बजे के बाद तक जारी रहा। गोरखपुर-बस्ती मंडल के सभी जिलों से भारी तादात में आए शिक्षामित्र पहले तो विश्वविद्यालय के पंत पार्क में एकत्र होते रहे, लेकिन बाद में गोरखनाथ मंदिर जाने के लिए पार्क से बाहर निकले तो शहर का बुरा हाल हो गया। धर्मशाला बाजार में उन पर लाठी चार्ज होने के बाद मची भगदड़ और बाद में गोलघर काली मंदिर चौराहे पर लगाए गए जाम की वजह से शहर का बड़ा हिस्सा अस्त-व्यस्त हो गया। रिक्शा, टेंपो न मिलने पर बाहर से आए लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कत उठानी पड़ी।1धर्मशाला बाजार चौराहे पर शिक्षामित्रों के हुजूम को रोकने का फैसला के बाद पुलिस ने यातायात तिराहे से धर्मशाला बाजार चौराहे की तरफ जाने वाले रास्ते पर वाहनों के जाने पर रोक लगा दी थी। इसी तरह गोरखनाथ और हजारीपुर व तरंग चौराहे की तरफ से आने वाले रास्ते पर भी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। पंत पार्क से गोलघर होते हुए शिक्षामित्रों का हुजूम पैदल ही गोरखनाथ मंदिर की तरफ बढ़ रहा था। इसलिए इस रास्ते पर किसी वाहन की आवाजाही संभव नहीं थी। शहर में वाहनों के आने-जाने पर रोक लग जाने की वजह से बाकी हिस्सा जाम की चपेट में आ गया। काली मंदिर से लेकर धर्मशाला बाजार, ओवरब्रिज होते हुए असुरन के आगे तक मेडिकल कालेज और पिपराइच रोड पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही।धर्मशाला बाजार में प्रदर्शन के दौरान ठेला पलटते शिक्षामित्र ’ जागरण’ कई इलाकों में घंटों लगे जाम में जूझते रहे लोग1’ रिक्शा, टेंपो न मिलने से परेशान रहे लोग

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 PROTEST : शिक्षामित्रों का उग्र आंदोलन, कई जिलों में बवाल, गोरखपुर में पुलिस की लाठी से दो महिलाओं सहित आठ शिक्षा मित्र घायल
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/07/protest_28.html

    ReplyDelete