logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

DM, SHIKSHAMITRA : शासन के प्रति आस्था बरकरार पर शीघ्रता बरते सरकार, डीएम से मिले शिक्षामित्र नेता, शिक्षामित्रों ने कहा सरकार सहानुभूति पूर्वक करे उनकी परेशानियों पर विचार

DM, SHIKSHAMITRA : शासन के प्रति आस्था बरकरार पर शीघ्रता बरते सरकार, डीएम से मिले शिक्षामित्र नेता, शिक्षामित्रों ने कहा सरकार सहानुभूति पूर्वक करे उनकी परेशानियों पर विचार

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : समायोजन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को खुद के लिए झटका मान रहे शिक्षामित्रों ने प्रदेश सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। दो दिनों ने विरोध प्रदर्शन के बाद शिक्षामित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी की बैठक हुई। बैठक में एक ओर जहां जिलाधिकारी ने शिक्षामित्रों को धैर्य बरतने को कहा वहीं शिक्षामित्रों ने भी शासन से उनकी परेशानियों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया। बैठक के बाद उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि शिक्षामित्रों की मांग पूरी तरह जायज है। उनका प्रदर्शन भी शांतिपूर्ण ही रहा। सभी को विश्वास है कि प्रदेश सरकार उनके प्रति न्याय करेगी। अजय ने कहा कि सरकार इस बड़े मुद्दे पर खामोश न रहे, जो कुछ निर्णय लेना है तो उसमें शीघ्रता बरतना चाहिए। अजय ने बताया कि जिलाधिकारी की मुख्यमंत्री से गुरुवार को वार्ता हुई, जिस क्रम में जिलाधिकारी ने बताया है कि सरकार मामले बाबत विधिक राय ले रही है। आंदोलन की रणनीति बाबत अजय ने बताया कि शुक्रवार को नागपंचमी का अवकाश है, ऐसे में कहीं -कोई प्रदर्शन नहीं होना है। शनिवार को फिर विचार-विमर्श के लिए शिक्षामित्र एकत्रित होंगे। जिला प्रशासन संग हुई बैठक में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ अजय सिंह, आदर्श वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष गदाधर दूबे महामंत्री मनोज यादव, मीडिया प्रभारी बेचन सिंह आदि की मौजूदगी रही।गोरखनाथ मंदिर जा रहे शिक्षामित्रों पर लाठी भांजे जाने के बाद रोती शिक्षिका ’ जागरणमौके पर पहुंचे डीआइजी एन चौधरी

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 DM, SHIKSHAMITRA : शासन के प्रति आस्था बरकरार पर शीघ्रता बरते सरकार, डीएम से मिले शिक्षामित्र नेता, शिक्षामित्रों ने कहा सरकार सहानुभूति पूर्वक करे उनकी परेशानियों पर विचार
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2017/07/dm-shikshamitra.html

    ReplyDelete