DELED : डीएलएड के लिए साढ़े छह लाख से अधिक पंजीकरण, प्रदेश के 63 डायट की 10500 व 1422 निजी कॉलेजों की 71100 (कुल 81600) सीटों पर दाखिला होना
राब्यू, इलाहाबाद : डीएलएड यानी डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन प्रशिक्षण 2016 में साढ़े छह लाख से अधिक पंजीकरण हुए हैं। 14 जून से अब तक करीब तीन लाख 79 हजार 266 आवेदन हो चुके हैं, आवेदकों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी होगी, क्योंकि सात जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन होंगे।
प्रदेश के 63 डायट की 10500 व 1422 निजी कॉलेजों की 71100 (कुल 81600) सीटों पर दाखिला होना है। अंतिम तारीख तीन जुलाई को शाम छह बजे तक इन सीटों के सापेक्ष छह लाख 67 हजार 282 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है, वहीं तीन लाख 79 हजार 266 अभ्यर्थियों ने फाइनल आवेदन यानी शुल्क के साथ कर दिया है।
पिछली बार इतनी ही सीटों पर करीब साढ़े चार लाख से अधिक पंजीकरण हुए थे, इस बार ढाई लाख अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि आवेदन शुल्क पांच जुलाई तक जमा किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन सात जुलाई तक होंगे। ऐसे में आवेदकों की संख्या पिछले वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इस बार ऑनलाइन काउंसिलिंग कराने की तैयारी है। वहीं, ऑनलाइन आवेदन में संशोधन 10 से 13 जुलाई की शाम छह बजे तक होंगे।
0 Comments