logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

DELED : डीएलएड 2017 के लिए आवेदन एक से, जुलाई 2017 को 18 वर्ष पूरा करने वाले अभ्यर्थी कर सकेंगे दावेदारी

DELED : डीएलएड 2017 के लिए आवेदन एक से, जुलाई 2017 को 18 वर्ष पूरा करने वाले अभ्यर्थी कर सकेंगे दावेदारी

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2017 का संशोधित हो गया है। इसमें डीएलएड 2016 का सत्र शून्य करके आए आवेदनों को 2017 प्रवेश वर्ष में मान्य करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जिन अभ्यर्थियों की आयु एक जुलाई 2017 को 18 वर्ष पूरी हो गई है वे भी अब एक अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया 12 अगस्त तक चलने के आसार हैं। उसके बाद काउंसिलिंग और फिर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।

शासन के निर्देश पर जून के अंतिम सप्ताह से जुलाई के दूसरे हफ्ते तक डीएलएड 2016 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। 6 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। उन्हें ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने का भी मौका मुहैया कराया जा चुका है। इसी बीच ‘दैनिक जागरण’ ने शीर्ष कोर्ट के उस निर्देश को प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसमें 2017 से डीएलएड का सत्र नियमित करने का निर्देश हुआ था। पहले उम्मीद थी कि इस वर्ष दो सत्रों के लिए प्रवेश होंगे, लेकिन विस चुनाव ने उस पर पानी फेर दिया। ऐसे में शासन ने बैठक करके डीएलएड 2016 का सत्र शून्य करने का निर्णय लिया।

Post a Comment

0 Comments